Last Updated on May 6, 2025 7:53, AM by
Indian Hotels Q4 Results, Dividend: बाजार बंद होने के बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की होटल कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (Indian Hotels) ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. FY25 की मार्च तिमाही में देश की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी के मुनाफे में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जबकि आय 27 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है. मार्च तिमाही में मजबूत प्रदर्शन के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी ने निवेशकों को 225% डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है. सोमवार (5 मई) को टाटा ग्रुप स्टॉक (Tata Group Stocks) 0.19 फीसदी बढ़कर 801.80 रुपये पर बंद हुआ है.
Indian Hotels Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है. मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 25 फीसदी बढ़कर ₹522 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 417.8 करोड़ रुपये था. तिमाही के लिए राजस्व 27% बढ़कर ₹2,487 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले ₹1,905.3 करोड़ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 29.8 फीसदी बढ़कर ₹856.6 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में ₹659.7 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में मार्जिन में भी सुधार देखा गया और EBITDA मार्जिन इसी तिमाही के 34.6% से बढ़कर 35.3% हो गया.
FY26 में, IHCL प्रतिष्ठित ब्रांड ताज (Taj) और डिजिटल क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए निरंतर कॉम्प्रिहेंसिव एसेट मैनेजमेंट और अपग्रेडेशन प्रोग्राम और ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स के लिए 1,200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी.
Indian Hotels Dividend
इंडियन होटल्स के बोर्ड नतीजे के साथ निवेशकों के लिए डिविडेंड की सिफारिश की है. बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू पर 2.25 रुपये यानी 225% प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है, जो आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में अप्रूवल के अधीन है.
Indian Hotels Share Price
इंडियन होटल्स (Indian Hotels) स्टॉक का 52 वीक हाई 894.15 रुपये है और 52 वीक लो 507.45 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1,14,130.80 करोड़ रुपये है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो बीते 6 महीने में शेयर 20 फीसदी और पिछले एक साल में 40 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. जबकि पिछले 2 साल में शेयर का रिटर्न 124 फीसदी, 3 साल में 220 फीसदी और 3 साल में 1032 फीसदी से ज्यादा रहा.