Last Updated on May 5, 2025 10:48, AM by
Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार बढ़त के साथ खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 313.32 अंक या 0.39 प्रतिशत ऊपर 80815.31 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 82.25 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़ कर 24428.95 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1186 शेयर बढ़े। जबकि 424 शेयर गिरे। निफ्टी पर एशियन पेंट्स, श्रीराम फाइनेंस, अदाणी पोर्ट, टाइटन, एमएंडएम के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील और कोल इंडिया के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक – Asian Paints
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें एशियन पेंट्स का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 2458 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2480 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 2450 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक – Marico
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में मैरिको पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 724 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 750 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 709 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक – Indian Hotels
राजेश सातपुते ने आज के लिए होटल स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इंडियन होटल्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 817 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 840 से 850 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 805 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक – Bajaj Finserv
सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए फाइनेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बजाज फिनसर्व का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1984 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2055 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1963 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया आज का इंट्राडे स्टॉक – IOC
चंदन तापड़िया ने आज के लिए तेल कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आईओसी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 148 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 55 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 145.50 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।