Uncategorized

Editor’s Take: युद्ध की चिंताओं के बीच में क्यों मजबूत है बाजार? अनिल सिंघवी ने दी आगे की स्ट्रेटजी | Zee Business

Editor’s Take: युद्ध की चिंताओं के बीच में क्यों मजबूत है बाजार? अनिल सिंघवी ने दी आगे की स्ट्रेटजी | Zee Business

Last Updated on May 5, 2025 9:58, AM by

 

Editor’s Take: शेयर बाजार में लगातार जारी तेजी के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा है कि विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार 12 दिनों की खरीदारी ने बाजार में मजबूती की नई लहर पैदा की है. उन्होंने जोर दिया कि एसबीआई, कोटक महिंद्रा और इंडियन बैंक जैसे बड़े बैंकों के बेहतर तिमाही नतीजों के बाद इनमें और तेजी आ सकती है. कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट से भारत को सीधा फायदा होगा, जहां ऑटो, पेंट और एविएशन सेक्टर को राहत मिलेगी, वहीं तेल उत्पादक कंपनियों पर थोड़ा दबाव रह सकता है. सिंघवी का मानना है कि अगर बाजार 100 अंकों की तेजी के साथ खुले तब भी खरीदारी के अच्छे मौके हैं, क्योंकि ये तेजी डेटा-सपोर्टेड है. उन्होंने यह भी कहा कि भले ही वैश्विक स्तर पर युद्ध की चिंता बनी हुई हो, लेकिन भारतीय बाजार मजबूत आर्थिक आंकड़ों और कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर स्थिर बना हुआ है.

FIIs की लगातार खरीदारी से बढ़ेगा जोश?

– शुक्रवार को फिर से घरेलू फंड्स और FIIs  की तगड़ी खरीदारी

– घरेलू फंड्स ने `3300 Cr और FIIs ने `3200 Cr की खरीदारी की

– PNB Housing की `2713 Cr की ब्लॉक डील हटाकर देखें तो खरीदारी दोगुनी

– दो साल बाद FIIs ने लगातार 12 दिन खरीदारी की

– दो साल बाद FIIs और DIIs ने लगातार 5वें दिन एकसाथ खरीदा

– मजबूत इकोनॉमिक आंकड़ों से दोनों का भारतीय बाजारों पर बेहद पॉजिटिव नजरिया

कच्चे तेल का निकला ‘तेल’

– जनवरी 2021 के बाद के निचले स्तरों पर पहुंचा कच्चा तेल

– भारतीय इकोनॉमी के लिए बेहद पॉजिटिव खबर

– इससे रुपए की मजबूती भी और बढ़ेगी

– तेल कंपनियों HPCL, BPCL, IOC, एविएशन कंपनियां Indigo, पेंट कंपनियां Asian Paints, Berger के लिए बेहद पॉजिटिव

– ONGC, ऑयल इंडिया जैसे शेयरों पर रहेगा दबाव

– हमारे इस साल के $55-60 के टार्गेट हुए हासिल

अमेरिका की तेजी से कितना फायदा?

– लगातार 9वें दिन डाओ और S&P में तेजी

– 20 साल बाद S&P 500 लगातार 9 दिन बढ़ा

– फेड चेयरमैन पर ट्रंप का रुख पड़ा नरम

– अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़ों और टैरिफ पर ट्रंप के नरम रुख से दौड़े बाजार

– Tata Motors ने एक महीने बाद फिर से ब्रिटेन से अमेरिका को गाड़ियां एक्सपोर्ट करना शुरू किया

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

100 पॉइंट ऊपर खुलने के बाद भी खरीदें?

– गैप से खुलने पर भी खरीदारी का है मौका

– शुरुआती कारोबार में पहली DIP पर ही खरीदारी करें

– 24500 के ऊपर टिकने पर बढ़ेगी तेजी

– निफ्टी का अगला टार्गेट 24650-24850 रेंज

युद्ध की चिंताओं के बीच भी मजबूती क्यों?

1. टैरिफ वॉर पर चिंताएं कम

2. भारत की टैरिफ डील जल्द होने की उम्मीद

3. FIIs फिर से मजबूती से लौटे

4. DIIs की लगातार खरीदारी

5. अमेरिकी बाजार 9 दिनों से मजबूत

6. इकोनॉमी को लेकर जबरदस्त पॉजिटिव खबरें

क्या है इकोनॉमी को लेकर पॉजिटव खबरें?

1. महंगाई 6 साल के निचले स्तरों पर

2. कच्चा तेल 4 साल के निचले स्तरों पर

3. ब्याज दरों में दो बार कटौती

4. रुपए में लौटी शानदार मजबूती

5. अच्छे मॉनसून की उम्मद

6. GST कलेक्शन All Time High पर

7. कंपनियों के नतीजे उम्मीद के मुताबिक

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top