Uncategorized

सरकारी कंपनी के लौह अयस्क उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि, क्या शेयरों पर दिखेगा असर?

सरकारी कंपनी के लौह अयस्क उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि, क्या शेयरों पर दिखेगा असर?

Last Updated on May 4, 2025 21:44, PM by Pawan

NMDC Iron Ore Production: सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी NMDC ने वित्त वर्ष 2025 की अच्छी शुरुआत की है। कंपनी ने अप्रैल 2025 में लौह अयस्क उत्पादन में रिकॉर्ड 15% की वृद्धि दर्ज की है, जबकि बिक्री में 3% की बढ़त देखी गई है।

उत्पादन और बिक्री के आंकड़े

NMDC ने रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया कि अप्रैल 2025 में कंपनी का कुल लौह अयस्क उत्पादन 4 मिलियन टन (MnT) रहा। यह पिछले साल इसी महीने 3.48 मिलियन टन की तुलना में 15% अधिक है। वहीं, बिक्री 3.63 मिलियन टन रही, जो अप्रैल 2024 में 3.53 मिलियन टन थी।

खदानों से रिकॉर्ड डिस्पैच

NMDC के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी ने बताया, “किरंदुल (Kirandul), बचेली (Bacheli) और डोनिमलाई (Donimalai) जैसी हमारी प्रमुख खदानों से भेजी गई मात्रा में क्रमशः 12%, 4% और 88% की वृद्धि दर्ज की गई है। अप्रैल में हासिल किया गया यह रिकॉर्ड प्रदर्शन हमें 2030 तक 100 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ाता है।”

कंपनी का पैलेट उत्पादन भी अप्रैल में 0.23 लाख टन तक पहुंच गया, जो 2018 में बने पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया।

NMDC स्टील का हाल

NMDC से अलग हुई इकाई NMDC Steel Limited (NSL) ने भी अप्रैल में ठोस प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ स्थित 3 मिलियन टन की क्षमता वाले नगर स्टील प्लांट (Nagar Steel Plant) में हॉट मेटल उत्पादन मार्च 2025 के 2,11,978 टन से बढ़कर अप्रैल में 2,30,111 टन हो गया, जो मासिक आधार पर 8.5% की वृद्धि है। यह संयंत्र ₹24,000 करोड़ की लागत से स्थापित किया गया है और इसे देश का सबसे नया स्टील प्लांट माना जाता है।

शेयरों को हाल

NMDC के शेयर शुक्रवार (2 मई) को 0.79% की बढ़त के सात 65.30 रुपये पर बंद हुए। पिछले 1 महीने के दौरान इसमें 0.43% की तेजी आई है। हालांकि, बीते 1 साल के दौरान इसमें 27.28% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, NMDC स्टील के शेयर शुक्रवार (2 मई) को 0.34% गिरकर 35.23 पर बंद हुए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top