Last Updated on May 3, 2025 21:13, PM by Pawan
Vardhman Textiles Q4 Result and Dividend: BSE 500 में शामिल कंपनी वर्धमान टेक्सटाइल का 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में मुनाफा 18.3 फीसदी तक चढ़ गया है. वीकेंड में जारी किए दमदार नतीजों में कंपनी के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, कामकाजी मुनाफे में गिरावट दर्ज की है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपने निवेशकों को फाइनल डिविडेंड की भी सौगात दी है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है.
Vardhman Textiles Dividend: पांच रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा
वर्धमान टेक्सटाइल्स की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने हर पूरी तरह से पेड अप इक्विटी शेयर पर पांच रुपए के फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है. कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयर होल्डर्स से इसकी मंजूरी ली जाएगी. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 237 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की ये समान अवधि में ये 201 करोड़ रुपए था. कंपनी का रेवेन्यू दो फीसदी बढ़कर 2509 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष 2459 करोड़ रुपए था.
Vardhman Textiles Q4 Result: 6.9 फीसदी गिरा कंपनी का कामकाजी मुनाफा
वर्धमान टेक्सटाइल का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कामकाजी मुनाफा 6.9 फीसदी गिरकर 287 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 287 करोड़ रुपए था. मार्जिन 11.4 फीसदी से बढ़कर 12.5 फीसदी हो गया है. सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 636.70 करोड़ रुपए से बढ़कर 886.72 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, कंपनी की कंसोलिडेटेड सालाना इनकम 9830.62 करोड़ रुपए से बढ़कर 10,120.84 करोड़ रुपए हो गई है.
Vardhman Textiles Share: सालभर में शेयर ने दिया 5.50 फीसदी रिटर्न
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड का शेयर 1.68% या 7.70 अंकों की तेजी के साथ 465.10 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 1.93 % या 8.75 अंक चढ़कर 462.95 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 592 रुपए और 52 वीक लो 361.10 रुपए है. इस साल कंपनी का शेयर अब तक 8.38% तक टूट चुका है. पिछले छह महीने में 1.85% तक की गिरावट आ चुकी है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 5.50% रिटर्न दिया है.