Last Updated on May 4, 2025 8:45, AM by
एमेजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos), कंपनी में लगभग 4.8 अरब डॉलर की हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं। CNBC की रिपोर्ट के अनुसार, बेजोस इस बार लगभग 2.5 करोड़ शेयर बेचेंगे। वह 29 मई, 2026 को समाप्त होने वाली एक वर्ष की अवधि में इन शेयरों को बेचने की तैयारी में हैं। सीएनबीसी के मुताबिक, यह जानकारी एक एक्सचेंज फाइलिंग से सामने आई है। इससे पहले, बेजोस ने साल 2024 में 13.5 अरब डॉलर के शेयर बेचे थे।
उन्होंने शेयर बिक्री से होने वाली आय का ज्यादातर इस्तेमाल अपनी स्पेस एक्सप्लोरेशन कंपनी ब्लू ओरिजिन की फंडिंग में किया है। वैसे तो इस वेंचर के फाइनेंशियल्स काफी हद तक सीक्रेट हैं, लेकिन अंदरूनी सूत्रों का अनुमान है कि इसकी सालाना ऑपरेटिंग कॉस्ट 2 अरब डॉलर से ज्यादा है।
कितने अमीर हैं बेजोस
कंपनी के सीईओ के पद से हटने के बावजूद बेजोस, एमेजॉन में प्रमुख शेयरहोल्डर बने हुए हैं। फोर्ब्स के अनुसार, बेजोस इस वक्त 206.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के मालिक हैं। वह एलॉन मस्क के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वहीं ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बेजोस की नेटवर्थ वर्तमान में 212 अरब डॉलर है।
Amazon के तिमाही नतीजे
गुरुवार, 1 मई को एमेजॉन के तिमाही नतीजों की घोषणा की गई थी। कंपनी ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 155 अरब डॉलर की शुद्ध बिक्री की। Amazon दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से एक है। इसकी अनुमानित मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.016 लाख करोड़ डॉलर है। पिछले 6 महीनों में एमेजॉन के शेयरों में 5.80 डॉलर या 2.96 प्रतिशत की गिरावट आई है।
