Markets

Berkshire Hathaway 2025: वॉरेन बफे आज कर सकते हैं बड़ा ऐलान, शेयर बाजार की इन 6 चीजों पर नजरें

Berkshire Hathaway 2025: वॉरेन बफे आज कर सकते हैं बड़ा ऐलान, शेयर बाजार की इन 6 चीजों पर नजरें

Last Updated on May 3, 2025 15:24, PM by

Berkshire Hathaway 2025 Shareholder Meeting: मई महीने का पहला शनिवार आते ही, दुनियाभर के निवेशकों की नजरें एक बार फिर अमेरिका के ओमाहा शहर पर टिक जाती हैं, जहां दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे सफलतम इनवेस्टमेंट कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के शेयरधारकों की सालाना बैठक होती है। दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट की अगुआई वाली इस कंपनी के 60 साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में बर्कशायर हैथवे की इस साल की बैठक कुछ खास हो सकती है। साथ ही वॉरेन बफेट के सहयोगी चार्ली मंगर के निधन के बाद यह कंपनी के शेयरधारकों की दूसरी मीटिंग होगी।

बैठक के दौरान 94 वर्षीय वॉरेन बफे के साथ, कंपनी के वाइस चेयरमैन ग्रेग एबल और अजीत जैन के साथ स्टेज पर होंगे। जहां हजारों शेयरधारक ओमाहा में मौजूद रहेंगे, वहीं लाखों लोग ऑनलाइन इस ऐतिहासिक संबोधन को लाइव देखेंगे।

बर्कशायर हैथवे की इस साल की बैठक में 6 मुद्दे सुर्खियों में रह सकते हैं-

 

1. क्या वॉरेन बफे तोड़ेंगे चुप्पी?

वॉरेन बफे ने अब तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक टैरिफ नीतियों और बाजार में शेयर बाजार की अस्थिरता पर सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन माना जा रहा है कि शनिवार को वे इस पर खुलकर अपने विचार रख सकते हैं। ग्रेग एबल, जिन्हें वॉरेन बफे का उत्तराधिकारी माना जा रहा है, इस बार बैठक के ज्यादा केंद्र में रहेंगे। यह संकेत होगा कि कंपनी अपने लीडरशिप में बदलाव के लिए अब तेजी से काम कर रही है।

2. $334 अरब का विशाल कैश भंडार पर सवाल

बर्कशायर हैथवे के पास इस समय 334.2 अरब डॉलर (करीब 27 लाख करोड़ रुपये) की नकद पूंजी है। यह कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी राशि है। पिछले नौ तिमाहियों से कंपनी शेयर बेचने में व्यस्त रही है, खासतौर पर Apple और Bank of America जैसे दिग्गजों में इसने अपनी हिस्सेदारी घटाई है। निवेशक जानना चाहेंगे कि क्या शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट ने कंपनी के लिए खरीदारी के नए मौके खोले हैं।

3. Apple में निवेश पर उठेंगे सवाल

Berkshire ने Apple में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 30 करोड़ शेयरों तक सीमित कर दी है। पहले इस बिक्री को टैक्स से जुड़ी रणनीतियों से जोड़ा गया था, लेकिन अब जबकि वह परिस्थिति नहीं रही, तो शेयरधारक इस बात पर स्पष्टता चाहेंगे कि क्या एपल में हिस्सेदारी घटाने की प्रक्रिया वास्तव में पूरी हो चुकी है या कंपनी आगे अपनी रणनीति बदलेगी?

4. उत्तराधिकारी पर फोकस

चार्ली मंगर के न रहने के कारण, बर्कशायर की विरासत को आगे कौन ले जाएगा, यह सवाल और भी बड़ा हो गया है। ग्रेग एबेल को हाल ही में कंपनी ने अपने संचालन से जुड़े कई फैसलों का जिम्मा सौंपा है और अंत में उन्हें ही लीडरशिप सौंपने की अटकलें लगाई जा रही हैं। शनिवार की बैठक से इस बारे में और जानकारी मिल सकती है कि कैसे धीरे-धीरे जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं और वॉरेन बफे की इनवेस्टमेंट फिलॉसफी को कैसे आगे बढ़ाया जाएगा।

5. क्या भारत बनेगा अगला इनवेस्टमेंट डेस्टिनेशनल?

हालांकि बर्कशायर की निवेश से जुड़ी अधिकतर रणनीतियां अमेरिका को फोकस में रखकर बनाई गई हैं, लेकिन बफे ने भारत जैसे उभरते बाजारों को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं। इस बैठक में ग्लोबल रणनीति और भारत जैसे बाजारों को लेकर कोई संकेत अहम साबित हो सकता है।

6. AI और तकनीकी बदलाव

हालांकि वॉरेन बफे ने AI को लेकर सावधानी बरती है, लेकिन वह इसके नैतिक और सुरक्षा जोखिमों की चर्चा कर चुके हैं। अब निवेशक जानना चाहेंगे कि Berkshire अपने पोर्टफोलियो में तकनीकी नवाचारों को किस नजर से देखती है — एक जोखिम या एक अवसर?

कब होगा कार्यक्रम?

Berkshire Hathaway अमेरिकी समयानुसरा शनिवार सुबह अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी, जिससे निवेशकों को कंपनी के पोर्टफोलियो में बदलाव की झलक मिलेगी। इसके बाद सुबह 9 बजे (ET) वॉरेन बफे अपने शुरुआती संबोधन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, जिसके बाद शेयरधारकों के सवाल-जवाब का दौर होगा। यह सत्र अंग्रेजी और मंदारिन दोनों भाषाओं में लाइव प्रसारित किया जाएगा

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top