Last Updated on May 3, 2025 12:43, PM by
Fake Investment Advisor: आज के समय में लोग अपनी बचत को सही दिशा में निवेश करना चाहते हैं ताकि भविष्य सुरक्षित हो सके. लेकिन इसी जरूरत का फायदा उठाकर कई फर्जी निवेश सलाहकार (Fake Investment Advisors) लोगों को झांसे में लेकर ठगी कर लेते हैं. ये सलाहकार ऊंचे रिटर्न का लालच देकर लोगों से पैसे ऐंठते हैं और बाद में गायब हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपको इन फर्जी निवेश सलाहकारों से बच कर रहना चाहिए. जानिए इन्हें कैसे पहचाना जा सकता है.
फर्जी निवेश सलाहकारों को कैसे पहचानें
SEBI रजिस्ट्रेशन जरूर चेक करें
सच्चे निवेश सलाहकार भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास रजिस्टर्ड होते हैं. किसी भी सलाहकार का नाम SEBI की वेबसाइट (https://www.sebi.gov.in) पर जाकर Investment Advisers List में चेक करें.
अगर सलाहकार SEBI रजिस्टर्ड नहीं है, तो उससे दूरी बनाएं.
बहुत ज्यादा रिटर्न का वादा – खतरे की घंटी
अगर कोई आपको “100% गारंटीड रिटर्न”, “हर महीने दोगुना पैसा”, या “बिना जोखिम के हाई प्रॉफिट” जैसी बात कहता है, तो समझ जाइए कुछ गड़बड़ है. असली निवेश में जोखिम और रिटर्न दोनों होते हैं. ऊंचे रिटर्न का लालच सबसे बड़ी ठगी का रास्ता बन सकता है.
सोशल मीडिया से मिले अनजान सलाहकारों से सतर्क रहें
आजकल कई ठग WhatsApp, Telegram, Facebook या Instagram पर ग्रुप बनाकर खुद को एक्सपर्ट बताते हैं. वे आपको टिप्स, शेयर खरीदने की सलाह या पेड मेंबरशिप बेचने की कोशिश करते हैं. ऐसे ग्रुप्स से दूर रहें और कभी भी बिना जांच-पड़ताल के पैसे न भेजें.
सलाह देने वाला अगर ट्रेड करता हो – तो सावधान!
SEBI नियमों के अनुसार, रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार खुद ट्रेडिंग नहीं कर सकते. अगर कोई सलाहकार आपके नाम पर ट्रेडिंग करने की बात करता है या अपने अकाउंट से पैसे मैनेज करने का कहता है, तो यह फर्जीवाड़ा हो सकता है.
कोई कानूनी दस्तावेज न हो – खतरा समझिए
सही निवेश सलाहकार आपको एक लिखित एग्रीमेंट, रिस्क डिस्क्लोजर, फीस स्ट्रक्चर और निवेश नीति की जानकारी देंगे. अगर कोई सिर्फ मौखिक बातों से काम चला रहा है, तो उस पर भरोसा न करें.
SEBI के चेतावनी लिस्ट पर नजर रखें
SEBI समय-समय पर ऐसे फर्जी सलाहकारों की लिस्ट जारी करता है.
SEBI Warnings and List of Unregistered Advisors पर जाकर देखें कि कहीं आपका सलाहकार वहां तो नहीं है.
संपर्क जानकारी अस्पष्ट हो तो अलर्ट हो जाएं
अगर सलाहकार का फिजिकल ऑफिस नहीं है, वेबसाइट अधूरी है या सिर्फ मोबाइल नंबर और व्हाट्सऐप पर ही बात करता है, तो यह शक का कारण है.
शिकायत कहां करें?
अगर आप ठगी के शिकार हो गए हैं या किसी पर शक है, तो आप SEBI की हेल्पलाइन पर शिकायत कर सकते हैं:
1800 266 7575 / 1800 22 7575 (Toll Free)
SEBI SCORES Complaint Portal