Uncategorized

इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है? अब मिनटों में 5 लाख रुपये तक का लोन पाएं, आसान स्टेप्स में

इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है? अब मिनटों में 5 लाख रुपये तक का लोन पाएं, आसान स्टेप्स में

Last Updated on May 3, 2025 11:42, AM by

जरूरत पड़ने पर फौरन लोन मिलना किसी राहत से कम नहीं होता. चाहे मेडिकल इमरजेंसी हो या कोई बड़ा खर्चा, इंस्टेंट पर्सनल लोन आपके लिए काफी मददगार हो सकता है. डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म्स की बदौलत अब लोन के लिए अप्लाई करना न सिर्फ आसान हो गया है, बल्कि कुछ ही मिनटों में पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में भी मिल सकते हैं.

अब ज्यादातर बैंक और NBFCs अपने ऐप्स और वेबसाइट्स के जरिए 1 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक के पर्सनल लोन ऑफर कर रहे हैं. अगर आपकी क्रेडिट स्कोर अच्छा है और फिक्स इनकम है, तो आप 5 लाख रुपए तक का इंस्टेंट लोन कुछ ही क्लिक में पा सकते हैं.

मनीकंट्रोल ऐप और वेबसाइट से भी आप 50 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन 100% पेपरलेस प्रोसेस के जरिए पा सकते हैं. यहां 8 लेंडिंग पार्टनर्स के जरिए लोन मिलता है, जिसकी ब्याज दर 10.5% सालाना से शुरू होती है.

5 लाख रुपए का इंस्टेंट लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

रिसर्च जरूरी है

लोन लेने से पहले उसकी शर्तें, ब्याज दर, टेन्योर और कोई छिपे हुए चार्जेज हैं या नहीं, इन सभी बातों की चेक करें.

क्रेडिट स्कोर चेक करें

क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है. स्कोर जितना अच्छा होगा, लोन मिलने और कम ब्याज दर मिलने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी.

रिपेमेंट का मूल्यांकन करें

5 लाख रुपए का लोन छोटा लग सकता है, लेकिन उसकी EMI आपके मंथली बजट पर असर डाल सकती है. आपकी EMI आपकी इनकम की 40% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

टर्म्स और कंडीशंस को पढ़ें

अप्लाई करने से पहले लोन की सभी टर्म्स और कंडीशंस को ध्यान से पढ़ें, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो.

भरोसेमंद लेंडर से ही लोन लें

केवल RBI अप्रूव्ड और रजिस्टर्ड लेंडर से ही लोन लें ताकि फ्रॉड से बचा जा सके.

5 लाख रुपए का इंस्टेंट लोन कैसे पाएं? – आसान स्टेप्स

लेंडर चुनें : रिसर्च के बाद ऐसा लेंडर चुनें जिसकी ब्याज दर और टर्म्स आपके लिए सबसे बेहतर हों.

डॉक्युमेंट्स तैयार रखें : इनकम प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे डाक्यूमेंट्स तैयार रखें.

एलिजिबिलिटी चेक करें : बैंकों की वेबसाइट या मनीकंट्रोल ऐप के जरिए एलिजिबिलिटी चेक करें.

लोन अमाउंट चुनें : अगर आपके पास पहले से कोई प्री-अप्रूव्ड ऑफर है, तो उसमें से 5 लाख रुपए का ऑप्शन चुनें.

लोन टेनेयर तय करें : EMI कैलकुलेटर की मदद से अपनी सुविधा के अनुसार रीपेमेंट पीरियड तय करें.

डॉक्युमेंट अपलोड करें और अप्लाई करें : जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड कर लोन के लिए अप्लाई करें. मनीकंट्रोल के जरिए मिनटों में लोन का अमाउंट आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो सकता है.

निष्कर्ष

डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म्स ने इंस्टेंट लोन को बेहद आसान बना दिया है. लेकिन लोन लेने से पहले सभी बातों की सावधानी से चेक करें और समय पर EMI भरें. मनीकंट्रोल ऐप और वेबसाइट से 50 लाख रुपए तक का लोन लेना पूरी तरह से डिजिटल और आसान है.

सारांश

पैसों की सख्त जरूरत है? जानें कैसे आप 5 लाख रुपए तक का इंस्टेंट लोन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए कुछ ही मिनटों में पा सकते हैं.

Top बैंकों/ NBFCs से

₹50 लाख

तक का इंस्टेंट लोन पाएं

Disclaimer

यह अंश/लेख किसी बाहरी पार्टनर द्वारा लिखा गया है और मनीकंट्रोल की संपादकीय टीम के काम को प्रतिबिंबित नहीं करता है। इसमें मनीकंट्रोल द्वारा पेश किए गए उत्पादों और सेवाओं के संदर्भ शामिल हो सकते हैं।

लेखक के बारे में

fintech

क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट स्कोर, पर्सनल लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि जैसे व्यक्तिगत वित्त उत्पादों के बारे में और जानें

यदि आपको लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top