Uncategorized

प्रॉविडेंट फंड ट्रांसफर, टैक्स और UAN जेनरेट करना हुआ पहले से आसान, EPFO ने बदले नियम

प्रॉविडेंट फंड ट्रांसफर, टैक्स और UAN जेनरेट करना हुआ पहले से आसान, EPFO ने बदले नियम

Last Updated on May 4, 2025 9:44, AM by

EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने करोड़ों PF मेंबर्स की सुविधा के लिए कई अहम बदलाव किए हैं। अब PF निकालने से जुड़ा प्रोसेस पहले से ज्यादा आसान हो गई हैं। चाहे PF ट्रांसफर हो, ब्याज पर टैक्स हो या बिना आधार के UAN जनरेट करना। ये सब काम अब पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित हो गया है।

EPFO ने कौनसे बदले नियम

EPFO ने फॉर्म 13 में अब PF ब्याज को दो हिस्सों में बांट दिया है – टैक्स लगने वाला हिस्सा और टैक्स फ्री हिस्सा। इससे अब TDS यानी टैक्स कटौती सही तरीके से होगी और किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होगी। PF मेंबर्स को अब यह समझने में आसानी होगी कि उनके ब्याज में कितना टैक्स कट रहा है।

PF ट्रांसफर अब और भी तेज

EPFO ने PF ट्रांसफर को प्रोसेस को काफी आसान बना दिया है। अब नौकरी बदलने पर आपका PF बैलेंस जल्दी ट्रांसफर हो जाएगा। हर साल करीब 90,000 करोड़ रुपये का ट्रांसफर होता है। इससे लगभग 1.25 करोड़ लोग फायदा उठाएंगे।

बिना आधार के भी बन सकेगा UAN

अब कुछ खास मामलों में कंपनियां बिना आधार के भी UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जनरेट कर सकती हैं। ये सुविधा उन मेंबर्स के लिए है जिनका PF ट्रस्ट बंद हो गया है या जिन पर कोई कानूनी प्रक्रिया चल रही है। पुराने मेंबर ID और दूसरी जानकारी से कंपनियां बल्क में UAN बना पाएंगी।

बिना आधार वाले UAN पर भी सिक्योरिटी टाइट

अगर किसी का UAN बिना आधार बना है, तो वो अकाउंट तब तक फ्रीज रहेगा जब तक आधार लिंक नहीं हो जाता। इससे किसी भी गलत इस्तेमाल से बचाव होगा और PF पैसे की सेफ्टी बनी रहेगी।

PF ट्रांसफर क्लेम अब होगा तेज

पहले PF ट्रांसफर में दोनों ऑफिस से मंजूरी लेनी पड़ती थी, जिससे देरी होती थी। अब ये प्रोसेस एक ही ऑफिस से पूरी हो जाएगी और आपका पैसा जल्दी आपके नए PF अकाउंट में पहुंच जाएगा। EPFO के ये सारे बदलाव मेंबर्स की सुविधा, सेफ्टी और पारदर्शिता के लिए लाए गए हैं ताकि PF से जुड़ा हर काम आसान और टेंशन-फ्री हो सके।

Indian Railway: वेटिंग टिकट से स्लीपर या AC कोच से नहीं कर पाएंगे सफर, बदल चुके हैं रेलवे 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top