Uncategorized

₹700 वाला शेयर ₹390 पर! Q4 में मुनाफा, रेवेन्यू हुआ आधा, फिर भी रियल एस्टेट कंपनी दे रही 150% डिविडेंड

₹700 वाला शेयर ₹390 पर! Q4 में मुनाफा, रेवेन्यू हुआ आधा, फिर भी रियल एस्टेट कंपनी दे रही 150% डिविडेंड

Last Updated on May 2, 2025 21:11, PM by Pawan

 

Sunteck Realty Ltd Q4 Results, Dividend: BSE 500 में शामिल रियल एस्टेट कंपनी सनटेक रियल्टी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने 150 फीसदी फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. साथ ही कंपनी 2250 करोड़ रुपए की फंड जुटाएगी. 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर आधा हो गया है. साथ ही रेवेन्यू में गिरावट आई है. सनटेक रियल्टी का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान 2 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.

Sunteck Realty Ltd Q4 Results: 1.50 रुपए फाइनल डिविडेंड का ऐलान

सनटेक रिएल्टी लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने 1 फेस वैल्यू वाले शेयर पर 1.50 रुपए फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. कंपनी की सालाना आम बैठक में डिविडेंड की मंजूरी ली जाएगी. कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 101 करोड़ रुपए से घटकर 50.4 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, रेवेन्यू 51.8 फीसदी गिरकर 206 करोड़ रुपए रह गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 427 करोड़ रुपए था.

Sunteck Realty Ltd Q4 Results: 55 फीसदी गिरा कामकाजी मुनाफा

सनटेक रियल्टी के कामकाजी मुनाफे में 55 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. ये सालाना आधार पर 153.1 करोड़ रुपए से गिरकर 68.8 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, मार्जिन भी 35.9 फीसदी से गिरकर 33.4 फीसदी हो गया है. कंपनी की तिमाही प्री-सेल्स अब तक के उच्चतम स्तर, लगभग ₹870 करोड़ पर पहुंच गई. यह पिछले साल की इसी तिमाही के लगभग ₹678 करोड़ की तुलना में सालाना 28% ज्यादा है. Q4FY25 के लिए कलेक्शन लगभग ₹310 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि Q4FY24 में यह लगभग ₹296 करोड़ था.

Sunteck Realty Ltd Q4 Results: लाल निशान पर बंद हुआ कंपनी का शेयर

सनटेक रियल्टी का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 2.11% या 8.45 अंकों की गिरावट के साथ 392.50 रुपए पर बंद हो गया. NSE पर 2.38% या 9.55 अंक टूटकर 391.35 रुपए है. कंपनी का 52 वीक हाई 699 रुपए और 52 वीक लो 347 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल अब तक 22.95 फीसदी तक टूट चुका है. पिछले छह महीने में 29.04% और पिछले एक साल में 9.63% तक गिर चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 5.74 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top