Markets

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन इन 4 स्टॉक्स में दिग्गजों ने कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से है कोई आपके पोर्टफोलियो में

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन इन 4 स्टॉक्स में दिग्गजों ने कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से है कोई आपके पोर्टफोलियो में

Last Updated on May 3, 2025 7:45, AM by

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ऊपरी स्तरों से निफ्टी 200 प्वांइट फिसलकर 24400 के करीब नजर आया। JSW स्टील, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और NTPC ने सबसे ज्यादा दबाव बनाया। बैंक निफ्टी भी ऊपर से 400 प्वाइंट गिरा। जबकि मिडकैप में भी नरमी दिखाई दी। ब्लॉक डील विंडो में PNB हाउसिंग में 1.2 करोड़ शेयरों का सौदा हुआ। लार्ज ट्रेड की कुल वैल्यू 1208 करोड़ रुपए रही। Carlyle ग्रुप के हिस्सा बेचने की खबर से शेयर 4% से ज्यादा उछला। चौथी तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज के कमजोर नतीजे रहे। मुनाफा करीब 19% घटा। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने हुडको, महानगर गैस, नवीन फ्लोरीन और बजाज हाउसिं फाइनेंस के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Angel One की स्नेहा सेठ का सस्ता ऑप्शनः Voltas

Angel One की स्नेहा सेठ ने कहा कि Voltas के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1180 के स्ट्राइक वाली पुट 39.75 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 60 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 30 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Tata Technologies Future

 

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Tata Technologies के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 645/640 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 656 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 652 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः Astral

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Astral पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1323 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 1346 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 1280 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

AUM Capital के राजेश अग्रवाल का मिडकैप फंडा स्टॉकः Moil

AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Moil के स्टॉक में 338 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top