Uncategorized

₹38 के स्टॉक वाले PSU Bank ने जारी किया दमदार रिजल्ट, Q4 में मुनाफा 30% बढ़ा, एसेट क्वालिटी में सुधार | Zee Business

₹38 के स्टॉक वाले PSU Bank ने जारी किया दमदार रिजल्ट, Q4 में मुनाफा 30% बढ़ा, एसेट क्वालिटी में सुधार | Zee Business

Last Updated on May 2, 2025 15:53, PM by

 

Indina Overseas Bank Q4 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिया है. वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में सरकारी बैंक का मुनाफे में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जबकि NII 13 फीसदी बढ़ी है. पीएसयू बैंक के एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है.

Indina Overseas Bank Q4 Results

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, FY25 की मार्च तिमाही में पीएसयू बैंक (PSU Bank) का मुनाफा 30 फीसदी बढ़कर 1,051 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इस तिमाही में 808 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 13 फीसदी बढ़कर 3,123 करोड़ रुपये रही. पिछले समान तिमाही में यह 2,763 करोड़ रुपये थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एसेट क्वालिटी में सुधार

रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, चौथी तिमाही में बैंक के एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. मार्च तिमाही में ग्रॉस एनपीए 0.41 फीसदी घटकर 2.14% रहा, जो दिसंबर 2024 तिमाही में 2.55 फीसदी था. वहीं तिमाही आधार पर नेट एनपीए 0.5 फीसदी घटकर 0.37% रहा.

4000 करोड़ रुपये तक इक्विटी पूंजी जुटाने को मंजूरी

इसके साथ ही, पीएसयू बैंक (PSU Bank) के बोर्ड ने जरूरत के आधार पर, वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान एक या एक से अधिक चरणों में, ग्रीन शू विकल्प के साथ या उसके बिना, घरेलू या विदेशी स्तर पर निजी प्लेसमेंट या पब्लिक इश्यू के माध्यम से, अधिकतम 4,000 करोड़ रुपये तक इक्विटी पूंजी जुटाने और बेसल III अनुरूप टियर II बॉन्ड जारी करके 1000 करोड़ रुपये पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top