Last Updated on May 2, 2025 15:54, PM by
Railway PSU Stock: नवरत्न पीएसयू रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel) के शेयरों में शुक्रवार (2 मई) को 13% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. मार्च तिमाही में रेलवे पीएसयू का राजस्व और मुनाफा कई तिमाहियों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 13.51% बढ़कर 336.30 रुपये पर पहुंच गया.
RailTel Q4 Results: 46% बढ़ा मुनाफा
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, मार्च तिमाही में रेलवे पीएसयू (Railway PSU) की आय पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 833 करोड़ रुपये की तुलना में 1,308 करोड़ रुपये रही. इसमें 57% की बढ़ोतरी दर्ज की. वहीं, इसका नेट प्रॉफिट 77.5 करोड़ रुपये की तुलना में 46% बढ़कर 113 करोड़ रुपये हो गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
FY25 की चौथी तिमाही में रेलवे पीएसयू का EBIDTA यानी कामकाजी मुनाफा पिछले साल के 116 करोड़ रुपये की तुलना में 54% बढ़कर 180 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन पिछले साल के 14% से घटकर 13.7% रह गया. मार्च तिमाही के अंत तक RailTel में सरकारी की हिस्सेदारी 72 फीसदी है.
RailTel Share Price
रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) का 52 वीक हाई 618 रुपये है और लो 265.30 रुपये है. शेयर अपने हाई से 52 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हो चुका है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 10,215.47 करोड़ रुपये है. शेयर का प्रदर्शन देखें तो बीते 3 महीने में यह 16.49 फीसदी, इस साल अब तक 21.84 फीसदी और 6 महीने में 24.95 फीसदी गिरा है. वहीं, पिछले एक साल में इसमें 22 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 2 साल में शेयर ने 169 फीसदी और 3 साल में 203 फीसदी का रिटर्न दिया है.