Uncategorized

सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 80,700 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी में 100 अंक की तेजी; ऑटो और बैंकिंग शेयरों में ज्यादा खरीदारी

सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 80,700 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी में 100 अंक की तेजी; ऑटो और बैंकिंग शेयरों में ज्यादा खरीदारी

Last Updated on May 2, 2025 9:43, AM by

 

मुंबई6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार, 2 मई को शेयर बाजार में तेजी है। सेंसेक्स करीब 500 अंक ऊपर 80,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 100 अंक की तेजी है, ये 24,400 के स्तर पर है।

 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी है। अडाणी पोर्ट्स का शेयर 3.30% ऊपर है। महिंद्रा, एक्सिस बैंक और इंफोसिस के शेयर में 1.3% तक की तेजी है। जोमैटो का शेयर 1.80% गिरा है।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी है। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में बैंकिंग, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज में 1% तक की तेजी है। मीडिया, मेटल और फार्मा सेक्टर में गिरावट है।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 253 अंक (0.69%) चढ़कर 36,706 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी में भी 4 अंक (0.19%) की तेजी है, ये 2,562 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 235 अंक (1.06%) चढ़कर 22,354 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट 1 से 5 मई तक लेबर-डे के चलते बंद है।
  • 1 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 84 अंक (0.21%) चढ़कर 40,753 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 264 अंक (1.52%) की तेजी रही जबकि, S&P 500 इंडेक्स 35 अंक (0.63%) चढ़कर बंद हुआ।
  • भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों (FII) की खरीदारी जारी है। इन्होंने 30 अप्रैल (आज से पहले वाले कारोबारी दिन) को 50.57 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। घरेलू निवेशकों ने भी 1,792.15 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

बुधवार को बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले के कारोबारी दिन यानी बुधवार, 30 अप्रैल को शेयर बाजार में मामूली गिरावट रही। सेंसेक्स 46 अंक गिरकर 80,242 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 2 अंक की गिरावट रही, ये 24,334 बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट रही। आज फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट देखने को मिली। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर 5% से ज्यादा गिरे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top