Uncategorized

हाई से 43% करेक्ट हो चुका है बैटरी बनाने वाली कंपनी का शेयर, अब प्रॉफिट भी घटा; शेयर पर रखें नजर | Zee Business

हाई से 43% करेक्ट हो चुका है बैटरी बनाने वाली कंपनी का शेयर, अब प्रॉफिट भी घटा; शेयर पर रखें नजर | Zee Business

Last Updated on May 1, 2025 9:43, AM by

 

Exide Industries Share Price: बैटरी निर्माता Exide Industries ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा 11% घटकर 254.6 करोड़ रुपए रह गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 283.75 करोड़ रुपए था. हालांकि, कंपनी की राजस्व (आय) में 4% की बढ़त हुई है. मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 4,159.42 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 4,009.39 करोड़ रुपए थी.

मुनाफे में क्यों आई गिरावट?

कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में EBITDA (ब्याज, टैक्स, मूल्यह्रास व अन्य कटौतियों से पहले की कमाई) घटकर 467 करोड़ रुपए रह गई, जबकि पिछले साल यह 516 करोड़ रुपए थी. EBITDA मार्जिन घटकर 11.2% हो गया, जिसका मुख्य कारण कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी है. खासकर एंटीमोनी धातु की कीमतें बढ़ने से मुनाफे पर दबाव पड़ा है.

सालाना आधार पर कैसा था प्रदर्शन?

मार्च 2025 को खत्म हुए पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का कुल मुनाफा 3% बढ़कर 1,077 करोड़ रुपए रहा. कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त है, और उसके पास अच्छी नकदी स्थिति बनी हुई है. FY25 में ऑपरेशंस से 1,298 करोड़ रुपए का कैश फ्लो दर्ज किया गया. दोपहिया और चार पहिया वाहनों के रिप्लेसमेंट मार्केट में अच्छी मांग रही, जिससे मोबिलिटी कारोबार में डबल डिजिट ग्रोथ देखी गई. औद्योगिक UPS और सोलर सेगमेंट में भी अच्छी बढ़त हुई, खासकर सोलराइजेशन प्रोग्राम्स की वजह से.

होम-UPS कारोबार कमजोर रहा, क्योंकि सीजन धीमा था और पिछले साल का आधार ज्यादा था. ऑटोमोटिव OEM कारोबार को वाहन निर्माताओं की मांग में कमी के कारण झटका लगा. इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबार में तिमाही दर तिमाही सुधार देखने को मिला, खासकर पावर, रेलवे और ट्रैक्शन सेक्टर में.

आगे की क्या है योजना?

कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपनी सहायक कंपनी Exide Energy Solutions Limited (ESSL) में 1,200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश करेगी. यह रकम भारत में एक नई लिथियम-आयन सेल निर्माण यूनिट (multi-gigawatt ग्रीनफील्ड प्लांट) लगाने में उपयोग होगी.

Exide Industries Share Price

अगर शेयर के परफॉर्मेंस को देखें तो ये 620 रुपये के अपने 52 वीक हाई से 43 पर्सेंट नीचे चल रहा है. बुधवार को शेयर 5% गिरकर 351 रुपये के भाव पर बंद हुआ. शेयर में लगातार गिरावट ही जारी है. पिछले 5 दिनों में 8%, 1 महीने 5%, 6 महीने में 21%, 1 साल में 25% की गिरावट आई है. शेयर ने पिछले 5 सालों में 121% का रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top