Bandhan Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक बंधन बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में जबरदस्त मुनाफा दर्ज किया है। मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 483% की बढ़त के साथ ₹318 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹55 करोड़ था। हालांकि, तिमाही आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 25% घटा है।
बंधन बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी 4% की गिरावट दर्ज की गई है। चौथी तिमाही में NII घटकर ₹2,756 करोड़ रही, जबकि एक साल पहले यह ₹2,859 करोड़ थी। वहीं, नेट रेवेन्यू में भी 30% की बड़ी गिरावट आई और यह ₹3,456 करोड़ रहा।
ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹1,571 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹1,838 करोड़ था। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 6.7% रहा, जो पिछली तिमाही (Q3 FY25) में 6.9% था।
प्रोविजिनिंग और NPA का हाल
Q4 FY25 में प्रोविजिनिंग (tax छोड़कर) ₹1,260 करोड़ रहा, जो कि पिछले साल ₹1,774 करोड़ था। ग्रॉस NPA 4.7% और नेट NPA 1.3% पर स्थिर रहे।
डिपॉजिट और एडवांस में ग्रोथ
- कुल डिपॉजिट 12% की सालाना बढ़त के साथ ₹1.51 लाख करोड़ तक पहुंचा।
- CASA डिपॉजिट ₹47,437 करोड़ और CASA रेशियो 31.4% रहा।
- ग्रॉस एडवांस भी 10% की बढ़त के साथ ₹1.37 लाख करोड़ तक पहुंचे।
- रिटेल (हाउसिंग छोड़कर) पोर्टफोलियो में 98% की जबरदस्त ग्रोथ रही।
- होलसेल बैंकिंग में 35% और हाउसिंग बुक में 11% का इजाफा हुआ।
डिविडेंड की घोषणा
बंधन बैंक ने शेयरधारकों को ₹1.50 प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो कि ₹10 फेस वैल्यू के मुकाबले 15% है। AGM में मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।
बंधन बैंक के शेयरों का हाल
बंधन बैंक के शेयर बुधवार (30 अप्रैल) को 1.73% की गिरावट के साथ ₹165.00 बंद हुए। पिछले 1 महीने के दौरान बंधन बैंक के स्टॉक्स में 10.38% की तेजी आई है। हालांकि, बीते 1 साल पर नजर डालें, तो बैंक ने 12.37% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। बंधन बैंक का मार्केट कैप ₹26.68 हजार करोड़ है।
