Uncategorized

क्या अब करोड़पति बनने का सपना कम देख रहे हैं ऑप्शन ट्रेडर्स? Anil Singhvi के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में क्या बोले SEBI चीफ | Zee Business

क्या अब करोड़पति बनने का सपना कम देख रहे हैं ऑप्शन ट्रेडर्स? Anil Singhvi के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में क्या बोले SEBI चीफ | Zee Business

Last Updated on May 1, 2025 6:03, AM by

3

SEBI के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारतीय निवेशकों, बाजार की पारदर्शिता और ऑप्शन ट्रेडिंग को लेकर कई अहम बातें शेयर की है. उन्होंने कहा कि देश में रिटेल निवेशकों की संख्या बेहद तेज़ी से बढ़ रही है, लेकिन इसके साथ ही जागरूकता की कमी और सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने वाले फिनफ्लुएंसर्स बड़ी चिंता का विषय बनते जा रहे हैं.

SEBI प्रमुख ने बताया कि निवेशकों की सुरक्षा और बाजार पर उनके भरोसे को बनाए रखना उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने यह भी कहा कि लोग जल्द और ज्यादा कमाई के लालच में आकर बिना पूरी जानकारी के जोखिम भरे निवेश कर रहे हैं, खासतौर पर F&O (फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस) ट्रेडिंग में.

फिनफ्लुएंसर्स पर हुई बड़ी कार्रवाई

तुहिन कांत पांडे ने बताया कि SEBI ने अब तक 70,000 से ज्यादा फर्जी फिनफ्लुएंसर्स पर बैन लगाया है. ये लोग गूगल और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी एड चलाकर आम निवेशकों को गुमराह कर रहे थे. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी की मदद से लगातार ऐसे मामलों की निगरानी की जा रही है और सर्विलांस के जरिए अनरजिस्टर्ड एडवाइजर्स की पहचान कर उन्हें रोका जा रहा है.

F&O ट्रेडिंग पर SEBI की सख्ती

SEBI प्रमुख ने स्पष्ट किया कि ऑप्शन ट्रेडिंग को लॉटरी समझना निवेशकों के लिए नुकसानदेह साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि F&O का उद्देश्य प्राइस डिस्कवरी और हेजिंग है, न कि शॉर्ट टर्म में अमीर बनने का साधन. उन्होंने यह भी बताया कि SEBI के सख्त रेगुलेशनों के चलते F&O ट्रेडिंग में 30% की कमी दर्ज की गई है, जिससे यह साफ है कि अब निवेशक इस सेगमेंट के प्रति अधिक सतर्क हो रहे हैं.

उन्होंने यह भी जोर दिया कि SEBI लगातार नए निवेशकों के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है, ताकि लोग ठोस जानकारी के आधार पर निवेश करें और किसी भी सोशल मीडिया प्रचार या अवैध सलाहकार के झांसे में न आएं.

इस इंटरव्यू से यह स्पष्ट है कि बाजार नियामक SEBI निवेशकों की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है. खासकर युवाओं को उन्होंने सलाह दी कि वे जल्दी अमीर बनने की चाहत में जोखिमपूर्ण फैसले न लें, बल्कि दीर्घकालिक और समझदारी भरे निवेश को प्राथमिकता दें.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top