Last Updated on April 30, 2025 15:10, PM by
Greaves Cotton Q4 Results: कैपिटल गुड्स कंपनी ग्रीव्स कॉटन ने चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. 165 साल पुरानी इस इंजीनियरिंग कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 2.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 24 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में 22% से अधिक ग्रोथ दर्ज किया गया जबकि कंसोलिडेटेड मार्जिन 3.5% से बढ़कर 5.6% रहा. शेयर होल्डर्स के लिए 100% के डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है. दमदार नतीजों के कारण शेयर में करीब 10% की तेजी दिखी और यह शेयर 209 रुपए (Greaves Cotton Share Price) तक पहुंच