Last Updated on April 30, 2025 13:01, PM by Pawan
Stock Market Today: भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भरोसा जताया है. उनका कहना है कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता जल्द ही हो सकता है. ट्रंप के इस बयान से अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक हलचल देखी गई. डाओ जोंस 300 अंकों की मजबूती के साथ लगातार छठे दिन तेजी में रहा, जो पिछले 9 महीनों में पहली बार हुआ है. वहीं, नैस्डैक भी 100 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ.
ट्रंप ने अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनियों को टैरिफ में बड़ी राहत दी है. अब 85 फीसदी घरेलू कलपुर्जों से बनी कारों पर लगने वाले टैरिफ की भरपाई सरकार करेगी. इसके अलावा एल्युमीनियम और स्टील पर अलग से कोई टैरिफ नहीं देना होगा. इससे ऑटो सेक्टर में राहत की उम्मीद बढ़ गई है. भारतीय बाजार पर भी इसका असर दिखा. GIFT निफ्टी 25 अंक चढ़कर 24,450 के पास पहुंचा, जबकि डाओ फ्यूचर्स में हल्की गिरावट देखी गई. जापान का निक्केई एक दिन की छुट्टी के बाद सपाट खुला.
कमोडिटी बाजार में दबाव
कमोडिटी बाजार में हालांकि कुछ दबाव देखा गया. कच्चे तेल की कीमत 2.5% गिरकर 63 डॉलर प्रति बैरल के पास आ गई, वहीं सोना 20 डॉलर गिरकर 3325 डॉलर और चांदी 33 डॉलर गिरकर 98,000 के नीचे पहुंच गई. घरेलू बाजार में सोना 650 रुपए की गिरावट के साथ 96,000 पर बंद हुआ, जबकि चांदी 700 रुपए चढ़कर 98,000 के पास पहुंची.
बैंकिंग सेक्टर से बड़ी खबर आई है. IndusInd Bank के डिप्टी CEO के बाद अब MD और CEO सुमंत कठपलिया ने भी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है. डेरिवेटिव खातों में अनियमितताओं के कारण यह कदम उठाया गया. कॉरपोरेट नतीजों की बात करें तो Bajaj Finance के रिजल्ट मिले-जुले रहे. कंपनी ने एक पर चार बोनस शेयर देने और एक शेयर को दो हिस्सों में विभाजित करने का ऐलान किया. Bajaj Finserv के नतीजे स्थिर रहे, जबकि BPCL ने दमदार प्रदर्शन किया.
आज Federal Bank, Vedanta, Sona BLW सहित 10 कंपनियों के नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी. वहीं, Ather Energy का IPO अब तक सिर्फ 30% भरा है. अनिल सिंघवी ने सलाह दी है कि इसमें केवल हाई रिस्क वाले निवेशक ही लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करें. सरकारी कंपनियों के विनिवेश पर भी तेजी से काम जारी है. DIPAM सचिव ने ज़ी बिज़नेस से खास बातचीत में बताया कि IDBI बैंक, SCI, BEML और NMDC स्टील प्लांट के विनिवेश पर तेज़ी से काम हो रहा है. इस इंटरव्यू को आज प्रसारित किया जाएगा.