Last Updated on April 30, 2025 8:48, AM by
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी है तो मार्केट में काफी हलचल दिख सकती है। निफ्टी के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी इसलिए है क्योंकि 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के चलते स्टॉक मार्केट बंद रहेगा। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 70.01 प्वाइंट्स यानी 0.09% की मामूली बढ़त के साथ 80288.38 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.03% यानी 7.45 प्वाइंट्स की मामूली तेजी के साथ 24335.95 पर बंद हुआ था।
अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के कल 1 अप्रैल के आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
अदाणी पावर, इंडस टावर्स, इंडियन ऑयल, अजंता फार्मा, बंधन बैंक, कोरोमंडल इंटरनेशनल, क्रिसिल, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्साइड इंडस्ट्रीज, फेडरल बैंक, गोदरेज एग्रोवेट, ग्रीव्स कॉटन, ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी, जिंदल स्टील एंड पावर, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, केएसबी, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, फीनिक्स मिल्स, स्किपर, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, सुंदरम फास्टनर्स, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, वरुण बेवरेजेज और वेदांता आज मार्च 2025 तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
1 मई को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, इटर्नल (जोमैटो), 5पैसा कैपिटल, बोंडाडा इंजीनियरिंग, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया, जेपी पावर वेंचर्स, नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और एसआईएस 1 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के नतीजे जारी
Bajaj Finance Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर बजाज फाइनेंस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 19% बढ़कर ₹4,546 करोड़, नेट इंटेरेस्ट इनकम 22% उछलकर ₹9,807 करोड़, एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 26% उछलकर ₹4,16,661 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा बोर्ड ने 4:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू और 2:1 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹44 के फाइनल डिविडेंड और ₹12 के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है।
Bajaj Finserv Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर बजाज फिनसर्व का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 14.1% बढ़कर ₹2,416.6 करोड़ और रेवेन्यू 14.2% उछलकर ₹36,595.4 करोड़ पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें
इन्फोसिस नी ने SAP S/4HANA क्लाउड के लिए एआई-फर्स्ट सुईट इन्फोसिस टोपाज के लॉन्च का ऐलान किया है।
State Bank of India (SBI)
भारतीय स्टेट बैंक के बोर्ड की 3 मई को बैठक है। इसमें वित्त वर्ष 2026 के दौरान फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO), राइट्स इश्यू, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या किसी अन्य तरीके से इक्विटी जुटाने पर विचार किया जाएगा। इसी दिन बैंक के मार्च तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के कारोबारी नतीजे आ सकते हैं।
GlaxoSmithKline Pharmaceuticals
ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स के शेयरहोल्डर्स ने 1 अप्रैल से प्रभावी दो साल की अवधि के लिए कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और सीएफओ के रूप में जुबी चांडी की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स के ज्वाइंट सेक्रेटरी, आईएएस नितिन कुमार यादव को 29 अप्रैल से प्रभावी एक वर्ष की अवधि के लिए एमएमटीसी के बोर्ड में सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में नियुक्त किया गया है।
वी-मार्ट रिटेल का बोर्ड 2 मई को बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा।
Prestige Estates Projects
प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स को रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA) से मंजूरी मिल गई है और इसने दिल्ली-एनसीआर में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट ‘प्रेस्टिज सिटी-इंदिरापुरम’ शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 9,000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।
एलेम्बिक फार्मा को पनेलव में अपनी ऑन्कोलॉजी (इंजेक्टेबल और ओरल सॉलिड) फॉर्मूलेशन फैसिलिटी (एफ-2) के लिए अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से एक एस्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट (ईआईआर) मिली है। यूएस एफडीए ने 7-8 अक्टूबर, 2024 को निरीक्षण किया था।
सुमंत कठपालिया ने 29 अप्रैल से इंडसइंड बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड ने स्थायी सीईओ की नियुक्ति होने तक अंतरिम अवधि के लिए सीईओ के काम के लिए लिए कार्यकारी अधिकारियों की एक समिति गठित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी मांगी है। अपने इस्तीफे में, सुमंत कठपालिया ने कहा है कि वह डेरिवेटिव मामले में चूक के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं।
बल्क डील्स
टीपीजी राइज क्लाइमेट एसएफ प्राइवेट लिमिटेड ने टाटा टेक में 3.91% हिस्सेदारी 673.26 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1,068.04 करोड़ रुपये में बेची है।
ब्लॉक डील्स
ब्लू चंद्रा प्राइवेट लिमिटेड ने साम्ही होटल्स में अपनी पूरी 3.96% हिस्सेदारी 174.3 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 152.01 करोड़ रुपये में बेच दी। इसी कीमत पर एलजीटी सेलेक्ट फंड्स, बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए, एसएमबीसीटीबी इमर्जिंग मार्केट्स इम्पैक्ट एमएफ के ट्रस्टी के रूप में सीबीजे, सिटीग्रुप, टीटी इंटरनेशनल, स्टाइनबर्ग इंडिया और टाटा म्यूचुअल फंड ने कंपनी में 3.96% हिस्सेदारी खरीदी है।
टैंकअप इंजीनियर्स के शेयरों की आज एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
आज टानला प्लेटफॉर्म और वेसुवियस इंडिया के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं बन्नारी अम्मान स्पिनिंग मिल्स के राइट्स की एक्स-डेट है तो आंचल इस्पात और केडीजे हॉलिडेस्केप और रिसॉर्ट्स के रिजॉल्यूशन प्लान-सस्पेंशन की एक्स-डेट है।
आज आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे