Markets

Market insight : टैरिफ बना वैल्यूएशन सही करने का जरिया, बाजार में अब बड़ी गिरावट का डर नहीं – राहुल अरोड़ा

Market insight : टैरिफ बना वैल्यूएशन सही करने का जरिया, बाजार में अब बड़ी गिरावट का डर नहीं – राहुल अरोड़ा

Last Updated on April 29, 2025 15:36, PM by

Stock market : मार्केट ट्रेंड और इन्वेस्टमेंट थीम्स पर बात करते हुए निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के सीईओ राहुल अरोड़ा का कहना है कि एक बात तो पक्की हो गई है कि निफ्टी अब 21800 का निचला स्तर होल्ड कर जाएगा। अगर कोई खराब खबर भी आ जाए तो ये स्तर बना रहेगा। बाजार में हाल में जिस तरह की रिकवरी आई है उसको देखते हुए लगाता है कि बाजार अब इस लेवल को रि-टेस्ट भी नहीं करेगा। पूरे मई महीने में बाजार का अर्निंग्स पर ही फोकस रहेगा रहेगा।

टैरिफ की शुरुआत में आई गिरावट पर अपनी राय देते हुए राहुल ने कहा कि सबको पता था कि भारत पर टैरिफ का असर बहुत ज्यादा नहीं होगा। लेकिन बाजार में वैल्यूशन सही करने की जरूरत थी। ऐसे में टैरिफ के बहाने से आए करेक्शन में वैल्युएशन रीसेट हुआ है। टैरिफ वैल्यूएशन सही करने का एक जरिया बन गया। अब वर्तमान वैल्यूएशन टिकाऊ होगा की नहीं ये कंपनियों के नतीजों पर निर्भर करेगा।

हाल में आई रैली में बैंक शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक ने ये रैली चालू की थी। लेकिन पिछले दो दिनों में आरबीएल, डीसीबी, पीएनबी हाउंसिग जैसे शेयर चल रहे हैं। इस साल बैंकिंग से 10-12 फीसदी की अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद है। कंज्यूमर स्टेपल्स की ग्रोथ भी 10-12 फीसदी ही रहेगा। आईटी की ग्रोथ 10 फीसदी भी रहे तो बड़ी बात होगी। बाजार में इस साल बड़ी गिरावट की उम्मीद तो नहीं है। लेकिन अर्निंग ग्रोथ मध्यम स्तर का ही रहेगा। ऐसे में ये साल बाजार के लिए कंसोलीडेशन का चाल रहेगा।

 

रिलायंस के नतीजों पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि इस में रिटेल और जियो का प्रदर्शन कमाल की चीज रही। कंपनी न्यू एनर्जी के कॉन्ट्रीब्यूशन की भी बात कर रही है। अगर अगले 3-4 में ये सब हो जाता है तो लंबे नजरिए से ये स्टॉक अभी भी महंगा नहीं है।

राहुल ने आगे कहा कि ICICI BK और HDFC बैंक के वैल्युएशन री-रेटिंग की संभावना कम है। केमिकल में उनको सुमितोमो केमिकल (Sumitomo Chemical) पसंद है। वहीं, डिफेंस में एचएएल, सोलार इंडस्ट्रीज,बीईएल, बीईएमएल, पारस डिफेंस और डेटा पैटर्न पसंद हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top