Last Updated on April 29, 2025 12:47, PM by
बाजार में दूसरे दिन भी शानदार मोमेंटम देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट की बढ़त के साथ 24400 के पार निकला है। लेकिन फिर कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ बाजार में ऊपरी स्तर से फिसला और सपाट कारोबार कर रहा। RBI के सवा लाख करोड़ रुपये के OMO के ऐलान से सरकारी बैंकों में बहार आई है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा ऊपर कामकाज कर रहा है। साथ ही कैपिटल गुड्स में भी अच्छी खरीदारी रही। वहीं फार्मा शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिली। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
प्रकाश गाबा की पसंद
Mahanagar Gas -प्रकाश गाबा Mahanagar Gas के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1320 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1380 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
शिल्पा राउत की पसंद
IGL (Fut)- शिल्पा राउत IGL के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 180 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 195 – 200 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
कविता जैन की पसंद
TVS Motor- कविता जैन TVS Motor के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2740 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2890 – 2950 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
मानस जयसवाल की पसंद
Zydus Lifesciences – मानस जयसवाल Zydus Lifesciences के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 874 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 910 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
राजेश सातपुते की पसंद
Bharat Forge (Fut)- राजेश सातपुते Bharat Forge के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1090 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1160 – 1180 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
