Last Updated on April 29, 2025 10:49, AM by
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज फिर तेजी दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स 314 अंक की तेजी के साथ खुला और कुछ ही मिनटों में इसमें 400 अंक से अधिक तेजी आ गई। निफ्टी भी 24,400 अंक से ऊपर चला गया। 9.23 बजे बीएसई सेंसेक्स 405 अंक यानी 0.51% की तेजी के साथ 80,612 अंक पर था जबकि निफ्टी50 इंडेक्स 120 अंक यानी 0.49% तेजी के साथ 24,449 अंक पर पहुंच गया। इस बीच रुपया भी डॉलर के मुकाबले इस साल के टॉप पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में यह 84.95 पर पहुंच गया। टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर 6% गिर गया। बीएसई पर यह शुरुआती कारोबार में 663.45 रुपये पर गया। TPG Rise Climate SF Pte. Ltd. ने बल्क डील के जरिए कंपनी में 3.95% हिस्सेदारी बेच दी है।