Uncategorized

Stock Market Today: अमेरिकी बाजार में तेजी, क्या कल की तरह आज भी रफ्तार भरेगा सेंसेक्स-निफ्टी? | Zee Business

Stock Market Today: अमेरिकी बाजार में तेजी, क्या कल की तरह आज भी रफ्तार भरेगा सेंसेक्स-निफ्टी? | Zee Business

Last Updated on April 29, 2025 9:16, AM by

 

Stock Market Today: अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच मजबूती देखने को मिली. डाओ जोंस लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ 114 अंक ऊपर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक शुरुआती रिकवरी के बावजूद 16 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. इस बीच, GIFT निफ्टी 24,450 के पास सपाट कारोबार कर रहा है, वहीं डाओ फ्यूचर्स में करीब 50 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है. जापान के बाजार आज अवकाश के कारण बंद हैं. अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक रुख जताया है. उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका के साथ ट्रेड डील करने वाला पहला देश बन सकता है, जिससे बाजार में सकारात्मक माहौल बना है.

कल जमकर हुई थी खरीदारी

कल के कारोबार में विदेशी निवेशकों (FIIs) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने जमकर खरीदारी की. FIIs ने लगातार नौवें दिन 9,900 करोड़ रुपये की खरीदारी की, वहीं DIIs ने भी 2,800 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. नकदी प्रवाह को सुचारू बनाए रखने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई में चार चरणों में कुल सवा लाख करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदने का ऐलान किया है. 6 मई को पहला 50,000 करोड़ का ओपन मार्केट ऑपरेशन (OMO) होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कमोडिटी बाजार में भी हलचल

कमोडिटी बाजार में भी हलचल रही. सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 डॉलर उछलकर 3,350 डॉलर के करीब पहुंच गई, जबकि चांदी 33 डॉलर पर स्थिर रही. घरेलू बाजार में सोना 1,000 रुपये चढ़कर 96,000 रुपये के पार चला गया और चांदी 1,600 रुपये उछलकर 97,200 रुपये पर बंद हुई. वहीं कच्चे तेल में करीब डेढ़ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और भाव 65 डॉलर के नीचे आ गया.

कॉरपोरेट मोर्चे पर, PNB हाउसिंग और अदानी ग्रीन के शानदार नतीजे आए, जबकि ओबेरॉय रियल्टी के परिणाम बेहद कमजोर रहे. अदानी टोटल गैस का प्रदर्शन भी सुस्त रहा. आज बाजार में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और ट्रेंट के नतीजों का इंतजार रहेगा. साथ ही, एफएंडओ में BPCL और अंबुजा सीमेंट के नतीजे भी महत्वपूर्ण रहेंगे. बजाज फाइनेंस का बोर्ड आज शेयर विभाजन, डिविडेंड और बोनस पर फैसला कर सकता है. इस बीच, इंडसइंड बैंक के डिप्टी CEO अरुण खुराना ने डेरिवेटिव खातों में गड़बड़ी की जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. Ather Energy का IPO पहले दिन मात्र 16% भर पाया है. Tata Technologies में आज 1.59 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील संभव है. TPG Rise Climate 3.9% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top