Uncategorized

Stocks to Buy: बंपर तेजी के बाद आज RBL Bank और GRSE समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्‍नल

Stocks to Buy: बंपर तेजी के बाद आज RBL Bank और GRSE समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्‍नल

Last Updated on April 29, 2025 10:51, AM by

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार सोमवार को दो दिनों की गिरावट से उबरने में सफल रहे थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज और निजी बैंकों के शेयरों में तेज उछाल के अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बाजार में जोरदार बढ़त दर्ज की गई थी। बीएसई सेंसेक्स में 1,006 अंक और निफ्टी में 289 अंकों की तेजी देखने को मिली थी। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुआ तनाव भी बाजार की सकारात्मक धारणा पर कोई असर नहीं डाल पाया था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,005.84 अंक यानी 1.27 फीसदी उछलकर 80,218.37 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,109.35 अंक बढ़कर 80,321.88 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 289.15 अंक यानी 1.20 फीसदी बढ़कर 24,328.50 पर बंद हुआ था।सेंसेक्स के समूह में शामिल 23 कंपनियां बढ़त के साथ बंद हुई थीं। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज 5.27 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ सेंसेक्स शेयरों में सबसे अधिक लाभ में रही थी। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में भी 2.29 फीसदी की तेजी देखी गई थी। सन फार्मा, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी चढ़कर बंद हुए थे। दूसरी तरफ, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला था।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें RBL Bank, GRSE, Sonata Software, Data Patterns (India), Cochin Shipyard, Caplin Point और Kaynes Technology हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Tejas Networks, Shriram Finance, Sterling & Wilson Solar, Ramkrishna Forgings, Cholamandalam Financial Holdings, Quess Corp और Five-Star Business Finance के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top