Last Updated on April 28, 2025 14:41, PM by
Sonata Software Share Price: आईटी सॉफ्टवेयर सेक्टर की कंपनी Sonata Software ने अमेरिकी TMT कंपनी के साथ $73 मिलियन की AI आधारित डिजिटल मॉडर्नाइजेशन डील की है, जिसके बाद इस कंपनी के शेयर में 8% तक की तेजी दर्ज हुई और शेयर 365.40 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि Sonata Software ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अमेरिका की एक अग्रणी टेक्नोलॉजी, मीडिया और टेलीकॉम (TMT) कंपनी के साथ $73 मिलियन (लगभग 600 करोड़ रुपये) की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन डील साइन की है. यह डील पांच सालों के लिए होगी और कंपनी के ग्लोबल स्तर पर स्केलेबिलिटी बढ़ाने, नवाचार को तेज करने और आईटी ऑपरेशन्स को बेहतर बनाने में मदद करेगी.
क्या है कंपनी की योजना?
Sonata Software ने इस रणनीतिक साझेदारी के तहत एक समर्पित AI-समर्थित Modernization Engineering Center भारत में स्थापित करने की योजना बनाई है. इस सेंटर के जरिए प्लेटफॉर्म इंजीनियरिंग, क्लाउड ट्रांसफॉर्मेशन (Amazon Cloud), एंटरप्राइज सिस्टम्स (Salesforce, Workday), साइबर सिक्योरिटी, डेटा सेवाओं और आधुनिक एप्लिकेशन डेवलपमेंट जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सेवाएं दी जाएंगी. पूरा कार्यक्रम ऑटोमेशन और स्केलेबल इंजीनियरिंग प्रैक्टिसेज पर आधारित होगा.
कंपनी ने बताया कि इस डील के जरिए क्लाइंट की डिजिटल रणनीति को AI-फर्स्ट आउसोर्सिंग मॉडल के तहत मजबूती मिलेगी. Sonata Software को इस परियोजना के लिए उसकी गहरी इंजीनियरिंग विशेषज्ञता, तेज डिलीवरी मॉडल और सफल AI-आधारित ट्रांसफॉर्मेशन के ट्रैक रिकॉर्ड के चलते चुना गया है.
Sonata Software के प्रबंध निदेशक और सीईओ समीर धीर ने इस अवसर पर कहा, “यह Sonata के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी डील है और हमारे लिए गर्व का क्षण है. यह हमारी गहरी मॉडर्नाइजेशन क्षमताओं और AI-फर्स्ट ट्रांसफॉर्मेशन में हमारी मजबूत स्थिति है. हमें खुशी है कि हम अपने क्लाइंट को तेज, अधिक लचीली और डिजिटल रूप से सक्षम बनाने में मदद कर रहे हैं.”
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Sonata Software Share Price History
Sonata Software के शेयर की बात करें तो पिछले 5 दिनों में इसमें 11% की तेजी आई है. 1 महीने में शेयर 5% चढ़ा है तो 6 महीनों में करीब 40% गिरा है. 1 साल में इसका रिटर्न 47% निगेटिव है, वहीं 5 सालों में 357% का रिटर्न मिला है.