Last Updated on April 28, 2025 14:42, PM by
RBL Bank Share: आरबीएल बैंक का शेयर 28 अप्रैल को 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ वायदा का टॉप गेनर बना हुआ है। चौथी तिमाही में RBL बैंक का मुनाफा 80% से ज्यादा घटा है लेकिन बैंक ने Q4 नतीजों के साथ गाइडेंस शानदार दिया है। बैंक ने FY26 के लिए 16-17% लोन ग्रोथ गाइडेंस दिया है। FY26 में बैंक ने MFI सेगमेंट में स्लिपेज घटने की संभावना जताई है। यहीं वजह है कि आज शेयर को पंख लग गए है। वहीं ब्रोकरेज की हरी झंडी ने भी स्टॉक को आज का “हीरो ऑफ द डे” बना दिया है।
1.48 बजे के आसपास एनएसई पर आरबीएल बैंक का शेयर 20.41 रुपये यानी 10.85 फीसदी की बढ़त के साथ 208.50 रुपये पर कामकाज कर रहा है।
अपडेट जारी…………….