Uncategorized

आईसुजु के शेयर में 10% का लोअर सर्किट: महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में 58.96% हिस्सेदारी खरीदेगी, ₹555 करोड़ में डील

आईसुजु के शेयर में 10% का लोअर सर्किट:  महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में 58.96% हिस्सेदारी खरीदेगी, ₹555 करोड़ में डील

Last Updated on April 28, 2025 14:42, PM by

 

नई दिल्ली1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हेवी व्हीकल मेकर SML आईसुजु लिमिटेड के शेयरों में 28 अप्रैल को कारोबार शुरू होते ही 10% का लोअर सर्किट लग गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने घोषणा की कि वह कंपनी में हिस्सेदारी खरीदेगी। ये डील ₹555 करोड़ की है। इस ऐलान के बाद शेयरों में ये गिरावट आई है।

 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आईसुजु में 650 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 58.96% हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है। इसके साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा मार्केट रेगुलेटर सेबी के टेकओवर नियमों के अनुसार ₹650/ शेयर पर 26% स्टेक खरीदने का ओपन ऑफर भी लाएगी।

SML आईसुजु का शेयर 177.30 रुपए या 10.00% गिरकर 1,596.10 रुपए पर कारोबार कर रहा है। बीते 5 दिन में शेयरों में 16.60% की गिरावट आई है।

डील से जुड़ी 5 बड़ी बातें…

  • आईसुजु के प्रोमोटर सुमितोमो कॉरपोरेशन से SML के 63.62 लाख शेयर 650 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से खरीदेगी, जिसकी कुल कीमत 413.55 करोड़ रुपए होगी। यह एसएमएल की कुल शेयरहोल्डिंग का 43.96% है।
  • आईसुजु मोटर्स लिमिटेड से 15% स्टेक का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें आनंद महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी आईसुजु मोटर्स लिमिटेड से 21.70 लाख शेयर खरीदेगी, जिसकी कुल कीमत करीब 141.10 करोड़ रुपए है।
  • इस डील के जरिए महिंद्रा 3.5 टन कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। इस सेगमेंट में M&M की बाजार हिस्सेदारी 3% है, जबकि लाइट कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में हिस्सेदारी 52% है।
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा को इस डील के तुरंत बाद मार्केट शेयर के दोगुना होकर 6% होने की उम्मीद है। इस बाजार हिस्सेदारी को 2030-31 तक 10-12% और 2035-36 तक 20% से ज्यादा करने का कंपनी का लक्ष्य हैं।
  • कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फाइनेंशियल एडवाइजर और खेतान एंड कंपनी इस डील के कानूनी पक्ष को देख रही है।

सीईओ बोले- यह डील 5x ग्रोथ अचीव करने के लिए महत्वपूर्ण

इस डील के लेकर महिंद्रा ग्रुप के सीईओ और एमडी डॉ. अनीश शाह ने कहा- यह अधिग्रहण कंपनी के 5x ग्रोथ अचीव करने के विजन के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उन्होंने कहा, यह हमारी कैपिटल एलॉकेशन स्ट्रैटजी के साथ पूरी तरह से फिट बैठता है।

वहीं M&M के ऑटो और फार्म सेक्टर के कार्यकारी निदेशक और सीईओ राजेश जेजुरिकर ने कहा- यह डील कॉमर्शियल व्हीकल मार्केट में महिंद्रा की स्थिति मजबूत करेगा। इससे हमें बाजार कवरेज बढ़ाने और मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी का बेहतर उपयोग करने में मदद

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top