Last Updated on April 28, 2025 12:48, PM by
मुंबई: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में सोमवार को उछाल आया। सुबह के सत्र में ही कंपनी के शेयर 2.7% बढ़कर 2,940.25 रुपये पर पहुंच गए। यह उछाल BSE में आया। इसकी वजह है M&M का एक बड़ा फैसला। दरअसल, M&M अब कमर्शियल ट्रक और बस बनाने वाली कंपनी SML Isuzu में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। M&M, SML Isuzu की 58.96% हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके लिए कंपनी 555 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
किससे शेयर खरीदेगी महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा, SML Isuzu के प्रमोटरों में से एक, सुमितोमो कॉर्पोरेशन से शेयर खरीदेगी। कंपनी 63.62 लाख शेयर खरीदेगी और हर शेयर की कीमत 650 रुपये होगी। इस हिसाब से M&M को 413.55 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। यह सौदा SML Isuzu की कुल शेयरहोल्डिंग का लगभग 43.96% है।
क्यों उठा रही है यह कदम
M&M का कहना है कि वह 3.5 टन से ज़्यादा के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। अभी इस सेगमेंट में M&M की बाजार हिस्सेदारी सिर्फ 3% है। जबकि 3.5T टन से कम क्षमता वाले मतलब कि LCV सेगमेंट में कंपनी की हिस्सेदारी 52% है। M&M के ट्रक और बस डिवीजन ने पिछले कुछ सालों में अच्छी तरक्की की है। माना जा रहा है कि इस अधिग्रहण से कंपनी की बाजार हिस्सेदारी दोगुनी होकर 6% हो जाएगी। कंपनी का लक्ष्य है कि FY31 तक इसे 10-12% तक और FY36 तक 20% से ज़्यादा तक पहुंचाया जाए।
कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम
महिंद्रा ग्रुप के ग्रुप CEO और MD डॉ. अनीश शाह ने इस अधिग्रहण को कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने कहा, “SML Isuzu का अधिग्रहण महिंद्रा ग्रुप के उभरते व्यवसायों में 5 गुना वृद्धि के दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।” उन्होंने आगे कहा, “यह हमारी पूंजी आवंटन रणनीति के साथ पूरी तरह से फिट बैठता है, जहां हम उच्च-संभावित क्षेत्रों में निवेश करते हैं जो मजबूत प्रदर्शन और जीतने के स्पष्ट अवसर प्रदर्शित करते हैं।” इसका मतलब है कि कंपनी उन व्यवसायों में पैसा लगा रही है जिनमें आगे बढ़ने की अच्छी संभावना है।