Markets

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजारों की मिली-जुली चाल, डॉलर इंडेक्स, यूएस बॉन्ड यील्ड मजबूत

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजारों की मिली-जुली चाल, डॉलर इंडेक्स, यूएस बॉन्ड यील्ड मजबूत

Last Updated on April 28, 2025 10:44, AM by

ग्लोबल बाजार में बढ़त के साथ कामकाज देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी करीब 80 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा है। एशिया में भी मजबूती देखने को मिली। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी अच्छी तेजी दिखी। नैस्डैक सवा परसेंट चढ़ा ।शुक्रवार को टेक शेयरों में तेजी दिखी। लगातार चौथे दिन हरे निशान में S&P500, नैस्डेक बंद हुए। जनवरी 2025 के बाद S&P500 में सबसे ज्यादा तेजी दिखी।

टैरिफ पर बोले ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि शी जिनपिंग ने उन्हें फोन किया। अगले 3-4 हफ्तों में डील का ऐलान करेंगे। टैरिफ 90 दिन के लिए रोकने का मेरा फैसला है। बेसेन्ट, ल्यूटनिक ने रोकने के लिए नहीं कहा। उन्होंने कहा कि टैरिफ पर 90 दिन की रोक का कारण बांड मार्केट नहीं है। हम डिपार्टमेंटल स्टोर की तरह, हम दाम तय करते। 1 साल बाद 20-50% टैरिफ लगना हमारी जीत होगी।

 

चीन पर बोले ट्रंप

अमेरिकी सरकार चीन का टैरिफ घटा सकती है। टैरिफ घटाने के लिए चीन को भी हमें कुछ देना होगा।

टैरिफ पर P&G

कंपनी को टैरिफ से लागत बढ़ने की आशंका है। सालाना लागत $1-1.5 बिलियन बढ़ने की आशंका है।

बाजार पर बोले ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि कुछ समय में बाजार में स्थिरता आएगा। राष्ट्रपति पद के पहले 100 दिन सफल रहे। इस बीच Goldman Sachs ने कहा कि विदेशी निवेशकों ने बाजारों में हिस्सेदारी घटाई है। मार्च से अब तक $63 बिलियन के शेयर बेचे।

इस हफ्ते US में क्या है खास

इस हफ्ते मंगलवार को वीज़ा, कोका-कोला, नोवार्टिस, फाइज़र के नतीजे आएगे। व्यापार डेटा, उपभोक्ता विश्वास डेटा, नौकरियों के अवसरों का डेटा भी आएंगे। वहीं बुधवार को माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, क्वालकॉम के नतीजे, पहली तिमाही का GDP डेटा, PCE महंगाई डेटा, ADP नौकरियों का डेटा आएंगे। गुरुवार को एप्पल, अमेजन, एली लिली, मास्टरकार्ड के नतीजे, प्रारंभिक बेरोजगारी दावों का डेटा, ऑटो बिक्री डेटा, मैन्युफैक्चरिंग PMI आएंगे। वहीं शुक्रवार को बर्कशायर हैथवे, एक्सॉन, शेवरॉन के नतीजे, नॉन-फार्म पेरोल्स और फैक्टरी ऑर्डर डेटा आएंगे।

यूएस बॉन्ड यील्ड

सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी 10-ईयर ट्रेजरी और अमेरिकी 2-ईयर बांड पर मिलने वाला प्रतिफल मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। फिलहाल 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 4.24 फीसदी पर और 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 3,76 फीसदी पर दिख रहा है।

डॉलर इंडेक्स

सोमवार को डॉलर की मजबूत शुरुआत हुई है। निवेशक की नजर आर्थिक आंकड़ों से भरे एक सप्ताह पर लगी हुई है। इन आंकड़ों से यह पता चल सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर का कितना असर दिख रहा है।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 0.70 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 35,887.89 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.48 फीसदी की कमजोरी रही। जबकि ताइवान का बाजार 0.48 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंगसेंग में 0.16 फीसदी की गिरावट दिख रही है। वहीं, कोस्पी में 0.14 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top