Last Updated on April 28, 2025 9:45, AM by
Market overview : आज सुबह कुछ देर पहले गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ 24,227 के आसपास कारोबार कर रहा था। इसको देखते हुए लग रहा है कि भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 28 अप्रैल को बढ़त के साथ खुल सकते हैं। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली। 25 अप्रैल को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में 0.5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। निवेशक आतंकवादी हमले और उस पर भारत की प्रतिक्रिया को लेकर चिंतित हैं।
बाजार ने मई सीरीज की शुरुआत बढ़त के साथ की। शुरुआती घंटों में निफ्टी 24,365.45 के दिन के हाई पर पहुंच गया। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक तनाव ने निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर कर दिया। जिससे निफ्टी दिन के निचले स्तर 23,847.85 पर आ गया। हालांकि,निचले स्तरों से आई खरीदारी और खासकर आईटी शेयरों में आई तेजी ने बाजार को रिकवरी करने में मदद की। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 588.90 अंक या 0.74 फीसदी गिरकर 79,212.53 पर और निफ्टी 207.35 अंक या 0.86 फीसदी गिरकर 24,039.35 पर बंद हुआ।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी 24,227 के आसपास बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जो दिन की मजबूत शुरुआत का संकेत है। फिलहाल गिफ्ट निफ्टी 170 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 24,258 के आसपास दिख रहा है।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 0.70 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 35,887.89 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.48 फीसदी की कमजोरी रही। जबकि ताइवान का बाजार 0.48 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंगसेंग में 0.16 फीसदी की गिरावट दिख रही है। वहीं, कोस्पी में 0.14 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार
शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में तेजी रही। साप्ताहिक आधार पर भी बाजार में बढ़त दर्ज की गई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 20.10 अंक या 0.05% बढ़कर 40,113.50 पर पहुंच गया,एसएंडपी 500 40.44 अंक या 0.74% बढ़कर 5,525.21 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 216.90 अंक या 1.26% बढ़कर 17,382.94 पर बंद हुआ।
यूएस बॉन्ड यील्ड
सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी 10-ईयर ट्रेजरी और अमेरिकी 2-ईयर बांड पर मिलने वाला प्रतिफल मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। फिलहाल 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 4.24 फीसदी पर और 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 3,76 फीसदी पर दिख रहा है।
डॉलर इंडेक्स
सोमवार को डॉलर की मजबूत शुरुआत हुई है। निवेशक की नजर आर्थिक आंकड़ों से भरे एक सप्ताह पर लगी हुई है। इन आंकड़ों से यह पता चल सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर का कितना असर दिख रहा है।
FII और DII फंड फ्लो
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 25 अप्रैल को लगातार आठवें काोरबारी सत्र में अपनी खरीदारी जारी रखी और 2952 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। हालांकि, पिछले तीन कारोबारी सत्रों से नेट सेलर बने रहने के बाद घरेलू संस्थागत निवेशक नेट बॉयर बन गए और 25 अप्रैल को उन्होंने 3539 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।