Last Updated on April 28, 2025 9:45, AM by
Stock Market Today: अमेरिकी शेयर बाजारों ने टेक शेयरों के दम पर लगातार चौथे दिन मजबूती दिखाई. डाओ जोंस 400 अंकों की रिकवरी के बाद 20 अंकों की बढ़त के साथ दिन की ऊंचाई के पास बंद हुआ. वहीं, टेक्नोलॉजी शेयरों के जोरदार प्रदर्शन से नैस्डैक में 216 अंकों का जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. दूसरी ओर, GIFT निफ्टी सेंचुरी लगाते हुए 24,200 के ऊपर बंद हुआ, हालांकि डाओ फ्यूचर्स फिलहाल 150 अंक कमजोर नजर आ रहा है. एशियाई बाजारों में भी रौनक है, निक्केई में 250 अंकों की मजबूती देखी गई.
कमोडिटी बाजार का क्या है हाल?
कमोडिटी बाजार में सोने-चांदी पर दबाव बना रहा. शुक्रवार को सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 डॉलर फिसलने के बाद अब 2,325 डॉलर के पास संभल रहा है. घरेलू बाजार में सोना 900 रुपए गिरकर 95,000 के आसपास बंद हुआ, जबकि चांदी में डेढ़ प्रतिशत की गिरावट के साथ कीमत 96,200 रुपए से नीचे आ गई. कच्चे तेल के दाम सपाट बने हुए हैं और फिलहाल 66 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार कर रहे हैं.
चीन से टैरिफ वॉर पर राहत की खबर आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन अमेरिका के सेमीकंडक्टर्स समेत कुछ प्रोडक्ट्स पर 125 प्रतिशत टैरिफ में छूट दे सकता है, जिससे बाजारों में सकारात्मक माहौल बना है. शुक्रवार को भले ही बाजारों में गिरावट रही हो, लेकिन एफआईआई और घरेलू फंड्स ने खरीदारी जारी रखी. एफआईआई ने लगातार आठवें दिन 3,800 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की, वहीं घरेलू फंड्स ने भी 2,950 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
तिमाही नतीजों से मिलेगी बाजार को जान?
कॉरपोरेट मोर्चे पर Reliance के नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर रहे. हालांकि RBL Bank, Oracle और L&T Finance के नतीजे मिले-जुले रहे. दूसरी ओर, IGL, Poonawala Fincorp, IDFC First Bank और Tata Tech ने निराश किया. आज बाजार की नजर Ultratech समेत कई कंपनियों के नतीजों पर रहेगी.
इसके अलावा, Hero Moto की हिस्सेदारी वाली Ather Energy का आईपीओ आज से खुल रहा है, जिसका प्राइस बैंड 304 से 321 रुपए तय किया गया है. साथ ही M&M ने SML Isuzu में 59 प्रतिशत मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. डिफेंस सेक्टर में बड़ी खबर भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए की डील से जुड़ी है, जिसके तहत भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल विमानों की खरीद को मंजूरी मिल सकती है.
