Multibagger Share: सिगरेट और तंबाकू सेक्टर की कंपनी एलीटकॉन इंटरनेशनल का बोर्ड 30 अप्रैल को मीटिंग करने वाला है। इसमें स्टॉक स्प्लिट के प्रपोजल पर चर्चा होगी। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू वर्तमान में 10 रुपये है। अब देखना यह है कि इसे कितनी फेस वैल्यू के छोटे शेयरों में तोड़ा जाता है। यह कंपनी का पहला स्टॉक स्प्लिट होगा। एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड की शुरुआत 1987 में हुई थी। पहले इसे काशीराम जैन एंड कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।
2021 से यह घरेलू बाजार और विदेशी बाजार में सिगरेट, स्मोकिंग मिक्स, शीशा और तंबाकू उद्योग के अन्य अलाइड प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग में है। एलीटकॉन इंटरनेशनल ने सिगरेट कैटेगरी में Inhale, शीशा में Al Noor और स्मोकिंग मिक्स कैटेगरी में Gurh Gurh जैसे ब्रांड लॉन्च किए हैं।
मल्टीबैगर है Elitecon International का शेयर
26 अगस्त 2024 को BSE पर एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर की कीमत 11.02 रुपये थी। 25 अप्रैल 2025 को शेयर 349.60 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह केवल 8 महीनों में शेयर से रिटर्न बना 3072 प्रतिशत। इस रिटर्न ने इतने छोटे से वक्त में 50000 रुपये के लगभग 16 लाख रुपये और 1 लाख रुपये के 31 लाख रुपये से ज्यादा बना दिए होंगे। लेकिन तभी जब बीच में शेयर बेचे न गए हों।
इस मल्टीबैगर की कीमत केवल 6 महीनों में 700 प्रतिशत और 3 महीनों में लगभग 150 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी का मार्केट कैप 42 करोड़ रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 60 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
दिसंबर तिमाही में मुनाफा 6 करोड़ रुपये
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में एलीटकॉन इंटरनेशनल का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 48.40 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 6.62 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 54.72 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 56.82 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 4.78 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 39.51 करोड़ रुपये दर्ज की गई।