Last Updated on April 27, 2025 15:05, PM by
Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर एथर एनर्जी का 2,980.76 करोड़ रुपये का IPO सोमवार, 28 अप्रैल को खुल रहा है। प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 46 है। IPO में 2,626 करोड़ रुपये के 8.18 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 354.76 करोड़ रुपये के 1.11 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। इश्यू की क्लोजिंग 30 अप्रैल को होगी। एथर एनर्जी ने IPO खुलने से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 1,340.03 करोड़ रुपये जुटाए।
इस इश्यू का काफी वक्त से इंतजार हो रहा है। IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 2 मई को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर शुरुआत 6 मई को होगी। IPO के लिए एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, Hsbc सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, Jm फाइनेंशियल लिमिटेड, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। वहीं रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
Ather Energy IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल महाराष्ट्र में एक नई ईवी फैक्ट्री लगाने और कर्ज कम करने में किया जाएगा। साथ ही रिसर्च एंड डेवलपमेंट, मार्केटिंग इनीशिएटिव्स और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस पैसे का इस्तेमाल होगा। IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। कंपनी के प्रमोटर तरुण संजय मेहता, स्वप्निल बबनलाल जैन, और HMCL हैं।
ग्रे मार्केट से क्या संकेत
एथर एनर्जी के शेयरों की लिस्टिंग फ्लैट रह सकती है। ग्रे मार्केट में प्रीमियम गिर रहा है। investorgain.com के मुताबिक, शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 321 रुपये से 3 रुपये या 0.93 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।
