Last Updated on April 27, 2025 11:48, AM by
Market Cap: पिछले हफ्ते, बीएसई सेंसेक्स 659.33 अंक या 0.83% चढ़ा. एनएसई निफ्टी 187.7 अंक या 0.78% बढ़ा. देश की शीर्ष 10 मूल्यवान फर्मों में 6 का संयुक्त मार्केट कैप पिछले हफ्ते 1,18,626.24 करोड़ रुपये बढ़ गया. इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे अधिक फायदा हुआ. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), टीसीएस, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंफोसिस (Infosys) और आईटीसी (ITC) का वैल्युएशन बढ़ा. दूसरी ओर भारती एयरटेल (Bharti Airtel), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के वैल्युएशन में कमी आई.
TCS टॉप गेनर
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) का मार्केट कैप 53,692.42 करोड़ रुपये बढ़कर 12,47,281.40 करोड़ रुपये हो गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने 34,507.55 करोड़ रुपये जोड़े, और उसका वैल्युएशन 17,59,276.14 करोड़ रुपये रहा. इंफोसिस (Infosys) का मार्केट कैप 24,919.58 करोड़ रुपये बढ़कर 6,14,766.06 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का वैल्युएसन 2,907.85 करोड़ रुपये बढ़कर 14,61,842.17 करोड़ रुपये हो गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दूसरी ओर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मूल्यांकन 41,967.5 करोड़ रुपये घटकर 10,35,274.24 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मूल्यांकन 10,114.99 करोड़ रुपये घटकर 5,47,830.70 करोड़ रुपये रह गया. इस दौरान बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के बाजार पूंजीकरण में भी कमी हुई.
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान कंपनी का खिताब बरकरार रखा, जिसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.