Last Updated on April 26, 2025 22:41, PM by Pawan
Associated Alcohols & Breweries Q4 Results, Dividend: शराब बनाने वाली कंपनी एसोसिएट अल्कोहल ब्रेवरीज लिमिटेड ने वीकेंड के दिन चौथी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 20 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी के मुनाफे में तिमाही आधार पर 14.45% की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही कंपनी के कामकाजी मुनाफे, टोटल इनकम समेत कई मोर्चे पर गिरावट दर्ज की है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर हल्की तेजी के साथ बंद हुआ था.
Associated Alcohols & Breweries Dividend: दो रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश
एसोसिएट अल्कोहल ब्रेवरीज लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपए प्रति शेयर फेस वैल्यू पर दो रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश की है. कंपनी के सालाना आम बैठक में शेयर होल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 22.32 करोड़ रुपए रहा है. पिछली तिमाही में ये 26.09 करोड़ रुपए रहा है. वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 81.42 करोड़ रुपए था.
Associated Alcohols & Breweries: 25.67 फीसदी गिरा कंपनी का रेवेन्यू
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 25.67% गिरकर 248.47 करोड़ रुपए रहा है. दिसंबर तिमाही में ये 334.26 करोड़ रुपए था. वहीं, कंपनी की कुल इनकम 249.30 करोड़ रुपए रही है. वहीं, 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 10.63 फीसदी गिरकर 36.30 करोड़ रुपए हो गया है. 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 40.62 करोड़ रुपए रहा था.
Associated Alcohols & Breweries: सालभर में शेयर ने दिया 138% रिटर्न
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर BSE पर 0.41 फीसदी या 5.30 अंकों की तेजी के साथ 1285.35 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 0.45 % या 5.80 अंक टूटकर 1,285 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का शेयर अभी तक 14.55 फीसदी तक चढ़ चुका है. कंपनी के शेयर ने पिछले छह महीने में 44.06% और पिछले एक साल में 138.78% फीसदी तक रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 2.32 हजार करोड़ रुपए.
