Railway PSU Stocks: नवरत्न रेलवे पीएसयू (Navratna Railway PSU) रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel) ने शनिवार (26 अप्रैल) को बड़ा अपडेट दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, रेलवे पीएसयू (Railway PSU) को इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से 90,08,49,783 रुपये का एक ऑर्डर हासिल हुआ है. रेलवे स्टॉक शुक्रवार (25 अप्रैल) को 4.57 फीसदी गिरकर 301.60 रुपये पर बंद हुआ है.
RailTel Order: ₹90 करोड़ का ऑर्डर मिला
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसे इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से 90 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके तहत, एमटीसी लिमिटेड चेन्नई, टीएनएसटीसी-कोयंबटूर और टीएनएसटीसीमदुरै के लिए एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सिस्टम (ईआरपी) का डिजाइन, विकास, आपूर्ति, कार्यान्वयन, संचालन और रखरखाव शामिल है. इस ऑर्डर को 18 अक्टूबर 2026 तक पूरा किया जाना है.
इसके पहले, 17 अप्रैल को RailTel को यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड से 3 वर्षों के लिए मैनेज्ड क्लाउड सर्विसेज के लिए 19,84,36,100 रुपये का वर्क ऑर्डर मिला था.
RailTel Share Price: हाई से 51% करेक्ट हुआ शेयर
रेलवे पीएसयू स्टॉक का 52 वीक हाई 618 रुपये है और लो 265.30 रुपयै है. शेयर अपने हाई से 51 फीसदी करेक्ट हो चुका है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 9,679.50 करोड़ रुपये है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक महीने यह 6.73 फीसदी, 3 महीने में 21.46 फीसदी और इस साल अब तक 25.52 फीसदी तक गिर चुका है. जबकि पिछले एक साल में इसमें 23.84 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 2 वर्ष में स्टॉक ने 159.33 फीसदी और 3 वर्ष में 168.93 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
