Uncategorized

LIC हाउसिंग फाइनेंस ने घटाई होम लोन की ब्याज दरें, अब दरें 8% से शुरू होगा इंटरेस्ट

LIC हाउसिंग फाइनेंस ने घटाई होम लोन की ब्याज दरें, अब दरें 8% से शुरू होगा इंटरेस्ट

Last Updated on April 26, 2025 13:48, PM by

LIC हाउसिंग फाइनेंस ने आम लोगों को थोड़ी राहत दी है। LIC हाउसिंग फाइनेंस ने अपने प्राइम लेंडिंग रेट (PLR) में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लगातार दूसरी बार रेपो रेट को घटाकर 6% करने के बाद उठाया गया है। अब LIC हाउसिंग फाइनेंस के होम लोन की ब्याज दरें 28 अप्रैल 2025 से 8% से शुरू होंगी।

यह कटौती नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों पर लागू होगी, जिससे होम लोन लेना पहले से ज्यादा सस्ता हो जाएगा। यह कदम खासतौर पर अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट के ग्राहकों को राहत देने वाला माना जा रहा है।

LIC हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और सीईओ त्रिभुवन अधिकारी ने कहा कि ब्याज दरों में यह कटौती आरबीआई की मौद्रिक नीति और मौजूदा बाजार स्थिति के अनुरूप है। हमें उम्मीद है कि इससे उपभोक्ता की सोच सकारात्मक होगी और घरों की डिमांड बढ़ेगी।

 

होम लोन लेने वालों के लिए अच्छा मौका

उन्होंने बताया कि RLLR (Repo Linked Lending Rate) से जुड़े लोन ग्राहक को इस कटौती का फायदा उनकी रीसेट डेट पर मिल जाएगा। वहीं MCLR या फिक्स्ड रेट लोन वाले ग्राहकों को फायदा पाने के लिए कुछ कार्रवाई करनी पड़ सकती है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अगर ग्राहक अपनी EMI को पहले जैसी ही बनाए रखें, तो ब्याज में लाखों की बचत करते हुए लोन का पीरियड कम हो सकता है।

नए ग्राहकों के लिए सलाह

यह समय होम लोन लेने के इच्छुक नए ग्राहकों के लिए भी सही है। यह मौका है जब बैंकों और हाउसिंग कंपनियों के लोन ऑफर्स की तुलना कर सबसे किफायती विकल्प चुना जा सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top