Uncategorized

Q4 में तीन गुना बढ़ा मुनाफा तो कंपनी ने खोला खजाना, 5300% बंपर डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट

Q4 में तीन गुना बढ़ा मुनाफा तो कंपनी ने खोला खजाना, 5300% बंपर डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट

Last Updated on April 25, 2025 22:54, PM by Pawan

 

Oracle Financial Service Q4 Results: BSE 200 में शामिल सॉफ्टवेयर कंपनी Oracle Financial Services Software Ltd ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने 5300 फीसदी डिविडेंड की भी सिफारिश की है. चौथी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 283% का बड़ा उछाल आया है. इसके अलावा रेवेन्यू और कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर भी अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

265 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

ओरेकल फाइनेंशियल सर्विस सॉफ्टवेयर लिमिटेड का रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने पांच रुपए के फैस वेल्यू वाले शेयर पर 265 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार 8 मई 2025 तय की गई है. इस डिविडेंड का भुगतान 17 मई या उसके बाद किया जाएगा. 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1835.5 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 479 करोड़ रुपए था.

रेवेन्यू और कामकाजी मुनाफे में उछाल

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक ओरेकल फाइनेंशियल सर्विस सॉफ्टवेयर के रेवेन्यू में 6.3% का उछाल दर्ज किया है. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1213 करोड़ रुपए से बढ़कर 1290 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, कामकाजी मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 663.5 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समानअवधि में ये 603.3 करोड़ रुपए था. कंपनी का मार्जिन 49.7 फीसदी से बढ़कर 51.4 फीसदी (YoY) हो गया है.

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर

गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान Oracle Financial Service का शेयर BSE पर 1.75% या 153.10 अंक टूटकर 8607.65 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 2.09 % या 183.50 अंकों की गिरावट के साथ 8,582 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 13,220 रुपए और 52 वीक लो 7,022.55 रुपए है. इस साल कंपनी के शेयर में 32.05% तक की गिरावट दर्ज हो चुकी है. वहीं. पिछले छह महीने में 21.18% तक टूट चुका है. शेयर ने सालभर में 20.14% रिटर्न दिया है.

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top