Uncategorized

FMCG Stock: नतीजों के बाद एचयूएल पर मिला 32% तक अपसाइड का टारगेट, ब्रोकरेज ने क्यों दी BUY रेटिंग

FMCG Stock: नतीजों के बाद एचयूएल पर मिला 32% तक अपसाइड का टारगेट, ब्रोकरेज ने क्यों दी BUY रेटिंग

Last Updated on April 25, 2025 14:36, PM by Pawan

HUL Stock target: Nuvama- ₹3,055 तक जा सकता है भाव

ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने एचयूएल पर BUY की सलाह बनाए रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3055 रुपये प्रति शेयर रखा है। गुरुवार को स्टॉक 2325 पर बंद हुआ था। इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 32 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।

नुवामा का कहना है कि कंपनी के Q4FY25 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। सालाना आधार पर नेट रेवेन्यू/एबिटडा ग्रोथ 2.4%/1% रही। जबकि वॉल्यूम ग्रोथ 2% (YoY) दर्ज की गई, जबकि हमारा अनुमान सपाट वॉल्यूम ग्रोथ का था। कंपनी ने होमकेयर, पर्सनल केयर, ब्यूटी और वैलबिइंग सेगमेंट से 3 फीसदी (YoY) की ग्रोथ हासिल की। एचयूएल ने स्किन क्लींजिंग और बेवरेजेज में कीमतों में बढ़ोतरी की, जिसकी भरपाई होमकेयर में कीमतों में कमी से काफी हद तक हो गई।

ब्रोकरेज का कहना है, FY26 के दौरान उम्मीद है कि एचयूएल ज्यादा निवेश और लाइफबॉय, ग्लो एंड लवली और न्यूट्रिशन ड्रिंक्स जैसे दमदार कोर ब्रांड्स के जरिए उपभोक्ताओं को बेहतर वैल्यू उपलबध कराएगा। इससे एचयूएल दोबारा से 4-5% का वॉल्यूम हासिल कर सकता है। कम EBITDA मार्जिन के अनुमान को देखते हुए ब्रोकरेज ने FY26E/27E के लिए EPS में 5% की कटौती की है। साथ ही टारगेट प्राइस (TP) को 3,225 से संशोधित करके 3,055 किया है। हालांकि खरीदारी की सलाह बनाए रखी है

Motilal Oswal- ₹2,850 टारगेट

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने HUL पर पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस 2,850 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह मौजूदा भाव से करीब 23-25 फीसदी ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि नतीजे अनुमान के मुताबिक ही हैं। लेकिन मार्जिन के ऊपर ग्रोथ पर तरजीह देना, थोड़ा चिंताजनक है।

ब्रोकरेज के मुताबिक, कॉन्फ्रेंस कॉल में मैनेजमेंट ने उम्मी जताई है कि मजबूत कृषि उत्पादन, खाद्य मुद्रास्फीति में कमी और संभावित कर राहतों से नियर टू मीडियर टर्म में मैक्रो आउटुलक बेहतर होंगे। इससे रूरल और अर्बन दोनों कंजम्प्शन को बूस्ट मिलेगा। वहीं, HUL का पोर्टफोलियो ट्रांसफॉर्मेंशन रफ्तार पकड़ रहा है। इसमें कोर ब्रांड्स (Lifebuoy, Glow & Lovely) को दोबारा से लॉन्च करना और फ्यूचर कोर व मार्केट मेकर सेगमेंट में इनोवेशन शामिल है।

मोतीलाल ओसवाल ने नियर टर्म में मैनेजमेंट के 22-23% संशोधित EBITDA मार्जिन गाइडेंस के बाद मार्जिन में कमी के अनुमान को देखते हुए FY26 और FY27 के लिए अपने EPS अनुमानों में 2% की कटौती की है। कंपनी को प्राइसिंग, मिक्स्ड प्रोडक्ट, RM नेटवर्क और ग्रोथ से ऑपरेटिंग मार्जिन को बूस्ट मिलने की उम्मीद है। कंपनी अपने मुख्य पोर्टफोलियो को मजबूत करने, TAM का विस्तार करने, प्रीमियमाइजेशन को बढ़ावा देने और ब्यूटी एंड वेलबीइंग (B&W) और फूड्स पोर्टफोलियो को बदलने के लिए अलग-अलग इनी​शिएटिव्स के जरिए वॉल्यूम-आधारित ग्रोथ पर फोकस कर रही है। कंपनी इनऑर्गेनिक ग्रोथ के अवसरों को भी तलाश रही है।

ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग (Antique Broking) ने HUL पर 2,257 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ Hold की सलाह बनाए रखी है। वहीं, सेंट्रम (Centrum) ने 2,325 के टारगेट के लिए Reduce की रेटिंग दी है। ए​क्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने भी एचयूएल पर Hold की रेटिंग दी है और 2,515 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है।

HUL: स्टॉक की कैसी रही चाल

HUL के स्टॉक में शुक्रवार (25 अप्रैल) को 2325 की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 2326 पर कारोबार शुरू हुआ। कारोबारी सेशन के दौरान 1.3 फीसदी से ज्यादा टूटकर 2294 के लेवल पर आ गया। शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई (3034) से करीब 25 फीसदी गिरावट पर ट्रेड कर रहा है। BSE सेंसेक्स में शामिल इस हैवीवेट FMCG STOCK का मार्केट कैप 5.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

HUL: कैसे रहे Q4 नतीजे

हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि तिमाही आधार पर नेट प्रॉफिट में 17.5 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है। यह पिछली तिमाही (Q4FY24) में 2,984 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, कंपनी की कमाई में इजाफा हुआ है। मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 3.5 प्रतिशत बढ़कर 15,979 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 15,441 करोड़ रुपये थी। हालांकि, तिमाही आधार पर इनकम लगभग स्थिर रही।

चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय ₹15,979 करोड़ रही। नेट प्रॉफिट 2,464 करोड़ रहा। इस तिमाही के लिए प्रति शेयर आय (EPS) ₹10.48 दर्ज की गई। HUL ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में स्थिर वित्तीय प्रदर्शन किया। इस वर्ष कंपनी की कंसोलिडेट कुल आय ₹64,138 करोड़ रही, जो पिछले वित्त वर्ष FY24 में ₹62,707 करोड़ थी।

हिंदुस्तान यूनिलीवर के बोर्ड ने 24 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है। स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है। इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 2400 फीसदी डिविडेंड मिलेगा। इसके बाद पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का कुल डिविडेंड ₹53 प्रति शेयर (5300%) हो गया है। हालांकि, कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की है।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।) 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top