Last Updated on April 25, 2025 11:44, AM by
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 300 प्वाइंट गिरकर 24000 के नीचे आया है । बैंक निफ्टी में 650 प्वाइंट से ज्यादा का दबाव दिखा रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में 2% से ज्यादा की तगड़ी बिकवाली नजर आ रही है। INDIA VIX 5% से ज्यादा चढ़ा है। SBI लाइफ के अच्छे नतीजों से इंश्योरेंस शेयरों में जोश नजर आ रहा है। , SBI लाइफ 5 परसेंट चढ़कर निफ्टी और वायदा का TOPPER बना। ऊधर HDFC लाइफ, GIC RE, में भी 3-3 परसेंट की मजबूती देखने को मिल रही है। अच्छे नतीजों के बावजूद एक्सिस बैंक में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
प्रकाश गाबा की पसंद
Godrej Consumer Products- प्रकाश गाबा Godrej Consumer Products के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1250 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1300 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
शिल्पा राउत की पसंद
Reliance (Fut)- शिल्पा राउत Reliance के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1280 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1350रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
मानस जयसवाल की पसंद
Rbl Bank – मानस जयसवाल Rbl Bank के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 205 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 196 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
आशीष बहेती की पसंद
SRF- आशीष बहेती SRF के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2990 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3100-3150 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
राजेश सातपुते की पसंद
Hdfc Life (Fut)- राजेश सातपुते Hdfc Life के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 695 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 735-750 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।