Markets

Nifty Strategy for Today: निफ्टी में 24,477-24,519 जोन मुश्किल, बैंक निफ्टी में इन लेवल पर दें ध्यान

Nifty Strategy for Today: निफ्टी में 24,477-24,519 जोन मुश्किल, बैंक निफ्टी में इन लेवल पर दें ध्यान

Last Updated on April 25, 2025 9:01, AM by

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24388-24417 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24477-24519/24567

पर है। वहीं पहला बेस 24115-24180 पर है जबकि बड़ा बेस 23977-24040 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि एक्सपायरी के चलते 24200-24350 की रेंज में रहे। FIIs की जोरदार खरीदारी, इंडेक्स खरीदा, नई सीरीज में सिर्फ 24820 कॉन्ट्रैक्ट शॉर्ट हुआ। 24300-24400-24500 पर भारी कॉल राइटिंग, 24000-24100-24200 पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिली। टेक्निकली, डेरिवेटिव, FIIs पोजीशनिंग शानदार, जियोपॉलिटिकल डेवलपमेंट पर नजर रखें।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि 23978-24056 के नीचे कोई लॉन्ग नहीं रखें, डे ट्रेडर्स पहले बेस तक की गिरावट को खरीदें। सभी ट्रेड्स को 24362-24417 पर ट्रेड चेक करें, इसके ऊपर दूसरे रजिस्टेंस का रास्ता खुलेगा। अभी 24477-24519 जोन मुश्किल दिखता है। अहम स्तर 24477-24519, इसके ऊपर 24650-24710 जोन खुलेगा।

 

बैंक निफ्टी पर रणनीति

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 55489-55641 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55889-56090/56241 पर है। वहीं पहला बेस 54810-55061 पर है जबकि बड़ा बेस 54080/54290-54533 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि बैंक निफ्टी यहां थोड़ा उलझन में दिख रहा है। 55000 पर पुट राइटर्स का कब्जा, 55500 पर कॉल राइटर्स हावी है। कल बैंकों में मुनाफावसूली थी, कुछ ही शेयरों में लॉन्ग बने। बैंक निफ्टी से दूर रहें, सफाई का इंतजार करें। जिनको ट्रेड लेना ही है वो पहले बेस के ऊपर लें।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कॉल राइटिंग के चलते पहला रजिस्टेंस बड़ी रुकावट, इसके ऊपर दूसरा रजिस्टेंस मुश्किल जोन है। पहले बेस के नीचे लॉन्ग से निकलें, तेज गिरावट हो सकती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top