Last Updated on April 25, 2025 7:48, AM by
निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी गिर कर लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज डिवीज लैब, इंडसइंड बैंक, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन और ओरैकल फाइनेंशियल के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं डालमिया भारत, टाटा एलेक्सी, आरबीएल बैंक, एटीएम और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि सिंजीन, एचयूएल, वरुण बेवरेजेज, बायोकॉन और आदित्य बिड़ला कैपिटल में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि कल्याण ज्वेलर्स, भारत फोर्ज, मैक्रोटेक डेवलपर्स, पेज इंडस्ट्रीज और ग्रैन्यूल्स इंडिया में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इंडस टावर्स, जीएमआर एयरपोर्ट्स, सीमेंस और आईटीसी होटल्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Indus Towers
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि Indus Towers के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 410 के स्ट्राइक वाली कॉल 18.60 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 24/28/31 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 12 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः GMR Airports Future
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से GMR Airports के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 95 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 79.90 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 89 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता का चार्ट का चमत्कार शेयरः Siemens
Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Siemens पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2904 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 3020 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 2650 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
JM Financial के आशीष चतुरमोहता का मिडकैप फंडा स्टॉकः ITC Hotels
JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज ITC Hotels के स्टॉक में 200 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 230 से 240 रुपये अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें उन्होंने 190 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।