Last Updated on April 25, 2025 10:53, AM by
Share markets : 24 अप्रैल को निफ्टी 24300 से नीचे चला गया और भारतीय इक्विटी इंडेक्स निगेटिव नोट पर बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 315.06 अंक या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 79,801.43 पर और निफ्टी 82.25 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 24,246.70 पर बंद हुआ। आज लगभग 1869 शेयरों में तेजी आई, 1921 शेयरों में गिरावट आई और 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। एचयूएल, भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक औरइटरनल निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब्स निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों के सपाट नोट पर बंद होने के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों ने बेंचमार्क इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो एफएमसीजी और रियल्टी में 1 फीसदी की गिरावट आई। जबकि फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि मंथली एक्सपायरी सेशन सुस्त नोट पर बंद हुआ। निफ्टी आज 82.25 अंकों की गिरावट के साथ 24,246.70 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो फार्मा और मेटल टॉप परफॉर्मर के रूप में उभरे। जबकि रियल्टी और एफएमसीजी में सबसे ज्यादा करेक्शन देखने को मिला। मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट ने मजबूती दिखाते हुए फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी आज पिछले दिन के 24,120-24,360 के रेंज के भीतर रहा। इस रेंज के किसी भी तरफ आने वाला ब्रेकआउट बाजार की दिशा तय करेगा।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि अप्रैल डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्टों की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में मंदी रही और ये सीमित दायरे में कारोबार करते हुए थोड़ा नीचे बंद हुआ। शुरुआती गिरावट के बाद, निफ्टी पूरे सत्र में एक छोटे दायरे में रहा और अंततः 24,244.70 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज उम्मीद के मुताबिक ही कंसोलीडेशन देखने को मिला। आने वाले सत्रों में भी कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। ऐसे में चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर फोकस करते हुए गिरावट पर खरीदारी की सलाह होगी। हालिया बेहतर प्रदर्शन के बाद, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में कुछ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। वहीं, पीएसई, मेटल और फार्मास्यूटिकल्स जैसे सेक्टरों में तेजी देखने को मिल सकती है। अपनी शॉर्ट टर्म पोजीशन इस बात को ध्यान में रखते हुए ही तय करें।