Markets

Stock Market Strategy: एक्सपायरी के दिन बाजार में दिख सकते है दोनों तरफ के बड़े मूव, इन लेवल पर करें इंडेक्स में खरीदारी

Stock Market Strategy: एक्सपायरी के दिन बाजार में दिख सकते है दोनों तरफ के बड़े मूव, इन लेवल पर करें इंडेक्स में खरीदारी

Last Updated on April 24, 2025 9:53, AM by

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि एक ट्रेंडिंग सीरीज आमतौर पर शिखर पर खत्म होती है। 24,400 या 24,500 के ऊपर एक्सपायरी हो सकती है। आज जो भी करें, कॉल ऑप्शन के जरिए करें। इंट्राडे गिरावट के बावजूद कल निफ्टी दिन के शिखर पर बंद हुआ। इस बाजार का अकेला रिस्क अब सिर्फ जियोपॉलिटिकल फ्रंट पर है। निफ्टी IT अब बाजार में लीडरशिप दिखानी शुरू कर चुका है। निफ्टी बैंक में कुछ मुनाफावसूली दिखी। निफ्टी अब बैंक निफ्टी को पकड़ने के लिए दौड़ सकता है। निफ्टी अभी भी शिखर से लगभग 2000 अंक दूर है। FMCG भी अब मजबूती के संकेत दे रहा है। मिडकैप, स्मॉलकैप भी मजबूत दिख रहे हैं।

बाजार: आज के संकेत

अनुज सिंघल ने कहा कि आज बाजार के लिए बहुत ही बड़ा दिन है। आज NSE के सभी कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी का दिन है। एक्सिस बैंक, HUL, नेस्ले जैसी दिग्गज घरेलू कंपनियों के नतीजे आएंगे। HUL के नतीजे और कमेंट्री आज का सबसे बड़ा संकेत है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इतिहास की सबसे छोटी ट्रेड वॉर खत्म की है। जो ट्रेड वॉर उन्होंने शुरू की थी, खुद ही खत्म की। 22 दिनों में ही डॉनल्ड ट्रंप नरम पड़े। लेकिन इस बीच में पूरा मार्केट बिगड़ गया। चीन ने साफ कहा हम लड़ाई के लिए तैयार हैं। डॉलर इंडेक्स अब लगभग 100 पर वापस आ गया है। देखना होगा कि रुपये की चाल कैसे रहती है। लेकिन घरेलू मोर्चे पर अच्छी बात यह है कि घरेलू संकेत मजबूत हैं। टैक्स में कटौती, दरों में कटौती, महंगाई में कमी और अच्छे मानसून का अनुमान है। बाजार के पास अब दो अहम ड्राइवर हैं, कंजम्पशन और फाइनेंस।

तो अब क्या करें ट्रेड और निवेशक?

 

अनुज सिंघल ने कहा कि ट्रेडर के लिए अब बहुत आसान है, गिरावट पर खरीदें। जबतक 24,050 के 200 DMA होल्ड हो रहा है, गिरावट पर खरीदें। पीटे हुए शेयरों पर फोकस करें जो अब चलने लगे हैं। मिडकैप IT अभी सबसे अच्छी जगह हो सकती है। बाजार से जुड़े शेयरों की बास्केट भी बहुत अच्छा कर रही है। डिफेंस एक और सेक्टर हो सकता है जहां फोकस करना चाहिए। निवेशकों को अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत नहीं है। ये साफ है कि भारत एक बहुत लंबे बुल मार्केट में है। हर छोटी या बड़ी गिरावट का इस्तेमाल इन्वेस्टिंग पोजीशन बनाने के लिए करें। पिछले 6 महीनों का bear मार्केट एक सबक था। HDFC बैंक, ICICI बैंक जैसे अच्छे शेयर नए हाई पर हैं। Bear मार्केट में अच्छे शेयर खरीदना हमेशा सबसे अच्छी रणनीति होती है।

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी 50-60 अंकों के गैपडाउन के साथ खुले तो खरीदें। 24,100-24,150 तक हर गिरावट में पोजीशन जोड़ें। आज जो भी करें, कॉल ऑप्शन के जरिए करें। सभी लॉन्ग पोजीशन में 24,050 का सख्त SL रखें। आज एक्सपायरी है, बाजार में दोनों तरफ बड़े मूव आ सकते हैं।

मजबूत बाजार तेजी के बहाने खोजता रहता है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि 54,800-55,000 तक हर गिरावट में खरीदें। लॉन्ग पोजीशन में 54,500 का सख्त SL रखें। 56,000 के ऊपर बंद हुए तो मजबूती और बढ़ेगी। 56,000 के ऊपर बंद हुए तो 58,000 के रास्ते खुलेंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top