Markets

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Last Updated on April 24, 2025 8:49, AM by

Top 20 Stocks Today- OPEC+ के उत्पादन बढ़ाने की खबरों से कच्चे तेल में 2 परसेंट की गिरावट नजर आई। ब्रेंट 66 डॉलर के करीब पहुंच गया। उधर, सोना भी रिकॉर्ड हाई से फिसल गया। फेड चेयरमैन पर ट्रंप के यू-टर्न और टैरिफ फ्रंट पर चीन से तल्खी घटने के संकेत से गोल्ड कीमतों में 3 परसेंट की गिरावट आई। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस कंपनियों के साथ ही गोल्ड लोन सेक्टर की कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Bajaj Housing Finance और CG Power सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

29 अप्रैल को कंपनी का बोर्ड बैठक करेगा। स्टॉक स्प्लिट, बोनस जारी करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी

 

2) BAJAJ HOUSING FINANCE (GREEN)

सालाना आधार पर Q4 में आय 1996 करोड़ से बढ़कर 2508 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 381 करोड़ रुपये से बढ़कर 587 करोड़ रुपये रहा

WSJ के मुताबिक ट्रंप प्रशासन की चीन के टैरिफ को घटाने की योजना है। चीन पर लगा ट्रैरिफ 50-55% तक घट सकता है

4) PERSISTENT SYSTEMS (GREEN)

चौथी तिमाही में डॉलर आय में तिमाही आधार पर 4.2% और सालाना आधार पर 20.7% की वृद्धि हुई

5) DIXON TECHNOLOGIES (RED)

कमजोर विदेशी संकेतों के मद्देनजर आज शेयर में गिरावट की आशंका है

वीरेंद्र कुमार की टीम

एक दिन में कच्चा तेल 2% गिरा जबकि ब्रेंट $66 तक फिसला। 10DEMA पर शेयर का भाव बरकरार है लिहाजा इसमे तेजी की उम्मीद है

2. JUBILANT FOODS (GREEN)

स्टॉक में स्ट्रॉन्ग मोमेंटम देखने को मिला। इसमें लॉन्ग ऐड हुए हैं

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ। शेयर कल स्लोपिंग डाउनवर्ड चैनल के बाहर निकला

शेयर कल 2 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा। शेयर ने कल 100DEMA को टेस्ट किया

200DEMA से शेयर में मजबूत रिकवरी देखने को मिली

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top