Uncategorized

₹10 लाख से ज्यादा के सामान पर 1% TCS लगेगा: गोल्ड एक दिन में ₹2399 सस्ता हुआ, FY26 में भारतीय GDP 6.3% की दर से बढ़ेगी

₹10 लाख से ज्यादा के सामान पर 1% TCS लगेगा:  गोल्ड एक दिन में ₹2399 सस्ता हुआ, FY26 में भारतीय GDP 6.3% की दर से बढ़ेगी

Last Updated on April 24, 2025 11:12, AM by Pawan

 

कल की बड़ी खबर टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स और गोल्ड की कीमत से जुड़ी रही। अब 10 लाख रुपए से ज्यादा की वॉच, पेंटिंग्स, सनग्लास, शूज, होम थिएटर सिस्टम्स और हेलिकॉप्टर जैसे लग्जरी आइटम्स की खरीद पर सरकार ने 1% टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स (TCS) लागू किया है।

 

वहीं, सोने में बुधवार (23 अप्रैल) को बड़ी गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹2,399 कम होकर ₹96,085 पर आ गया है। इससे पहले 10 ग्राम सोने की कीमत ₹98,484 थी।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • वनप्लस 13T और ओप्पो A5 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च होंगे।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. लग्जरी वॉच-शूज से लेकर पेंटिंग्स खरीदने पर अब नया टैक्स: सरकार ने ₹10 लाख से ज्यादा के लग्जरी-आइटम्स की खरीद पर 1% TCS लागू किया

अब 10 लाख रुपए से ज्यादा की वॉच, पेंटिंग्स, सनग्लास, शूज, होम थिएटर सिस्टम्स और हेलिकॉप्टर जैसे लग्जरी आइटम्स की खरीद पर सरकार ने 1% टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स (TCS) लागू किया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज यानी CBDT ने बुधवार (23 अप्रैल) को एक नोटिफिकेशन जारी कर इसका ऐलान किया है।

CBDT ने कहा है कि सरकार ने लग्‍जरी खर्चों पर नजर रखने और 10 लाख रुपए से ज्यादा के लेन-देन को इनकम टैक्‍स रिटर्न में दर्ज कराने के लिए हाई-वैल्‍यू शॉपिंग पर टैक्‍स का दायरा बढ़ा दिया है। इस टैक्‍स को वसूलने की जिम्मेदारी सेलर यानी विक्रेता की होगी। लग्जरी आइटम्स पर 1% TCS 22 अप्रैल से लागू कर दिया गया है।

2. सोना ₹2,399 सस्ता होकर ₹96,085 पर आया: एक दिन पहले एक लाख रुपए कीमत का ऑल टाइम हाई बनाया था

सोने में बुधवार (23 अप्रैल) को बड़ी गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹2,399 कम होकर ₹96,085 पर आ गया है। इससे पहले 10 ग्राम सोने की कीमत ₹98,484 थी।

कल यानी मंगलवार को भोपाल और इंदौर में 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गई थी। यह कीमत जीएसटी सहित थी। भोपाल में दस ग्राम सोने की कीमत ₹95,784 थी, जो जीएसटी सहित ₹1,02,021 पहुंच गई थी।

वहीं, एक किलो चांदी की कीमत आज ₹1,006 बढ़कर ₹96,613 प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी का भाव ₹95,607 प्रति किलो था। वहीं 28 मार्च को चांदी ने ₹1,00,934 का ऑल टाइम हाई बनाया था।

3. FY25 की चौथी तिमाही में टाटा-कंज्यूमर का मुनाफा 65% बढ़ा: रेवेन्यू ₹4,608 करोड़ रहा, प्रति शेयर ₹8.25 का डिविडेंड देगी कंपनी

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की चौथी तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 4,665 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 17.65% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 4,608 करोड़ रुपए रहा। वहीं जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 4,180 करोड़ रुपए और टोटल टैक्स 123 करोड़ रुपए रहा।

टोटल इनकम में से खर्च और टैक्स घटा दें, तो कंपनी को चौथी तिमाही में 349 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 65% ज्यादा है। यानी कंपनी की कमाई के साथ मुनाफा भी बढ़ा है। टाटा कंज्यूमर ने बुधवार (23 अप्रैल) को जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY25, चौथी तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं।

4. वर्ल्ड बैंक ने भी घटाया इकोनॉमी में तेजी का अनुमान: FY26 में भारतीय GDP 6.3% की दर से बढ़ेगी; कल IMF ने कम की थी ग्रोथ-रेट

IMF के बाद अब वर्ल्ड बैंक ने भी वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ रेट को घटा दिया है। वर्ल्ड बैंक के मुताबिक FY26 में GDP 6.3% की दर से बढ़ेगी। इससे पहले अक्टूबर 2024 में ये ग्रोथ रेट 6.7% बताई गई थी।

वर्ल्ड बैंक ने कहा कि निर्यात पर व्यापार नीतियों में बदलाव से ग्लोबल ग्रोथ स्लो होने का दबाव है। निजी निवेश पर मौद्रिक नीति के पॉजिटिव इम्पैक्ट को ग्लोबल आर्थिक कमजोरी और नीतिगत अनिश्चितता कम कर देगी।

5. नतीजों के बाद HCL टेक का शेयर 7.74% चढ़ा: जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को ₹4,309 करोड़ का मुनाफा, इस साल 17% गिरा है शेयर

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों के बाद IT कंपनी HCL टेक के शेयर में आज 7.74% की तेजी रही। ये 114 अंक चढ़कर 1,594 पर बंद हुआ।

जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 4,309 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। पिछले साल के मुकाबले यह 8% ज्यादा है। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 3995 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था।

Q4 में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 30,695 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 6.15% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में संचालन से रेवेन्यू 30,246 करोड़ रुपए रहा।

6. टाटा नेक्सॉन ईवी का लॉन्ग रेंज वैरिएंट भी सेफ: भारत-NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली, बच्चों की सुरक्षा के लिए 43.83 अंक मिले

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी का 45kWh बैटरी पैक वाला लॉन्ग रेंज वैरिएंट लॉन्च किया था। इस वैरिएंट को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP या भारत NCAP) से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी स्कोर मिला है।

क्रैश टेस्ट में कार ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 29.86 और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 44.95 पॉइंट हासिल किए। जून-2024 में भी नेक्सॉन ईवी को भारत-NCAP में हुए क्रैश टेस्ट में यही स्कोर मिला था।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top