Last Updated on April 24, 2025 5:24, AM by Pawan
Multibagger Share: IT कंपनी डायनाकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस के शेयर की कीमत 5 साल में 56 गुना बढ़ चुकी है। इस मल्टीबैगर ने केवल 2 साल में 200 प्रतिशत और केवल 2 सप्ताह में 19 प्रतिशत की मजबूती देखी है। हाल ही में कंपनी को LIC से 138.44 करोड़ रुपये का डिजिटल वर्कप्लेस सॉल्यूशंस कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसे 3 साल के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है। प्रोजेक्ट में डेस्कटॉप कंप्यूटर्स और ऑल इन वन डेस्कटॉप्स की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और मेंटनेंस का काम शामिल है।
डायनाकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस की शुरुआत साल 1995 में हुई थी। इसका हेडक्वार्टर मुंबई में है। मार्केट कैप लगभग 1500 करोड़ रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 60.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
5 साल पहले 20 रुपये के लेवल पर था शेयर
Dynacons Systems & Solutions के शेयर की कीमत 5 साल पहले 23 अप्रैल 2020 को BSE पर 20.5 रुपये थी। 23 अप्रैल 2025 को शेयर 1164.05 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह शेयर ने 5 साल में 5578.29 प्रतिशत के रिटर्न के साथ 25000 रुपये के 14 लाख रुपये, 50000 रुपये के 28 लाख रुपये और 1 लाख रुपये के 56 लाख रुपये से ज्यादा बना दिए हैं। लेकिन ऐसा तभी हुआ होगा, जब शेयरहोल्डर ने बीच में शेयर बिक्री न की हो। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,730 रुपये 26 अगस्त 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 929.20 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।
कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 0.50 रुपये यानि 50 पैसे प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। साल 2003 में बोनस शेयर बांटे थे, जिसके तहत शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिला था।
दिसंबर तिमाही में मुनाफा 18 करोड़ रुपये
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में Dynacons Systems & Solutions का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 308.92 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध मुनाफा 18.31 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 14.40 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,024.44 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 53.96 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 42.51 करोड़ रुपये दर्ज की गई।