Last Updated on April 23, 2025 15:13, PM by
Tata Communications Shares: टाटा कम्युनिकेशंस के बोर्ड ने 22 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे के साथ-साथ प्रति शेयर 25 रुपये के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी जोकि 23 साल में सबसे अधिक डिविडेंड का ऐलान है। इस डिविडेंड के लिए अभी रिकॉर्ड डेट अभी फिक्स नहीं किया गया है। हालांकि इस ऐलान का आज शेयरों पर खास असर नहीं दिख रहा है और मार्जिन में गिरावट चलते शेयरों पर बिकवाली का दबाव दिख रहा है। फिलहाल बीएसई पर यह 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 1585.05 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 1.22 फीसदी टूटकर 1578.40 रुपये के भाव तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 3 अक्टूबर 2024 को यह एक साल के रिकॉर्ड हाई 2175.00 रुपये और पिछले महीने 4 मार्च 2025 को एक साल के निचले स्तर 1293.00 रुपये पर था।
23 साल में सबसे अधिक डिविडेंड का ऐलान
टाटा कम्युनिकेशंस ने 25 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो दशकों में यह सबसे अधिक डिविडेंड है। इससे पहले जनवरी 2002 में कंपनी ने 75 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटा था और फिर सितंबर 2001 में हर शेयर पर 50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटा था। वर्ष 2002 के बाद पांच साल तक कंपनी ने डिविडेंड नहीं बांटा था। फिर वर्ष 2007 से कंपनी ने वर्ष 2011 तक हर साल डिविडेंड बांटा था। पिछले साल 2024 में कंपनी ने 16.7 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड बांटा था। इससके पहले वर्ष 2023 में 21 रुपये, वर्ष 2022 में 20 रुपये और वर्ष 2021 में 14 रुपये का डिविडेंड बांटा था।
Tata Communications के लिए कैसी रही मार्च तिमाही?
मार्च 2025 तिमाही में टाटा कम्युनिकेशंस का रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.1% बढ़कर 5,990.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान ईबीआईटीडीए यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 4.2% उछलकर 1,122.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि मार्दिन 0.40 फीसदी फिसलकर 18.7% पर आ गया।